कोलकाता, 28 मई (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुल्तान अहमद ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर उनकी पार्टी के फंड पर निगरानी रखने का आरोप लगाया।
सुल्तान ने यहां पर मीडिया से कहा, “आप अमित शाह (भाजपा अध्यक्ष) से पूछिए, निगरानी रखने का काम वे हमसे ज्यादा अच्छी तरह से कर रहे हैं।”
तृणमूल कांग्रेस से लोकसभा सदस्य सुल्तान अहमद से सीबीआई द्वारा कोलकाता में पार्टी के बैंक खातों की जानकारी मांगने के संबंध में सवाल किया गया था, जिसके जवाब में उन्होंने यह बात कही।