नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शुक्रवार को को नवीनीकृत प्रेजीडेंट्स एस्टेट क्लीनिक का उद्घाटन करेंगे। 25 जुलाई को राष्ट्रपति पद पर उनके कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे हो रहे हैं।
प्रेजीडेंट्स एस्टेट क्लीनिक की इमारत का निर्माण 1929 में किया गया था और इसे वायसराय डिस्पेंसरी के नाम से जाना जाता था। इस समय इस इमारत में प्रेजीडेंट्स एस्टेट क्लीनिक और सीजीएचएस स्वास्थ्य केन्द्र काम कर रहे हैं।
क्लीनिक के कंगूरे, सजावटी गढ़ाई और बुर्ज आदि बुरी तरह क्षतिग्रस्त/खराब हो गए थे क्योंकि पिछले कई वर्षो से इसकी मरम्मत का कोई बड़ा काम नहीं किया गया था। इस इमारत में सुधार करके इसे इसका मूल आकार प्रदान किया गया है। सुधार का कार्य इस साल 4 जून को शुरू किया गया और 50 दिन के भीतर 23 जुलाई को पूरा हो गया।