काबुल, 23 जुलाई (आईएएनएस)। अफगानिस्तान में तालिबान लड़ाकों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में 25 तालिबानी आतंकवादियों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए। आंतरिक मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में मामले की जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के बयान के हवाले से बताया, “तालिबान आतंकवादियों ने बुधवार की रात मूसा कला और कजाकी जिले में सुरक्षा चौकियों पर हमला कर दिया, जिसके कारण सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में 25 हमलावर आतंकवादियों की मौत हो गई, जबकि 22 अन्य घायल हो गए।”
मंत्रालय के बयान में हालांकि यह नहीं बताया गया कि सुरक्षा कर्मियों को किसी प्रकार की हानि हुई है अथवा नहीं।