जकार्ता, 10 अगस्त (आईएएनएस)। भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी-पारूपल्ली कश्यप और एचएस प्रनॉय ने सोमवार को यहां शुरू हुई विश्व चैम्पियनशिप में जीत के साथ शुरूआत की।
अरुण विष्णु और अपर्णा बालन तथा तरुण कोना और एन. सिक्की रेड्डी को हालांकि मिश्रित युगल मुकाबलों में हार मिली।
टूर्नामेंट के 10वें वरीय कश्यप ने अपने पहले दौर के मुकाबले में 31 मिनट में हॉलैंड के एरिक मीज को 21-17, 21-10 से हराया। मीज के खिलाफ यह कश्यप की दो मुकाबलों में दूसरी जीत है।
इसके बाद 11वें वरीय प्रनॉय ने ब्राजील के एलेक्स युवान को 21-12, 21-16 से हराया। यह मैच भी 31 मिनट चला। यह प्रनॉय का युवान के साथ पहला मैच था।
अब अगले दौर में केरल निवासी प्रनॉय युगांडा के एडविन एरिकिंग से भिड़ेंगे।
मिश्रित युगल में रूस के एवगेनी द्रेमिन और एवगिना दिमोवा की जोड़ी ने अरुण और बालन को 21-18, 10-21, 24-22 से हराया। यह मैच 49 मिनट चला।
कोना और रेड्डी को पहले दौर में चीनी ताइपे के लियाओ मिन चुन और चेन हिसाओ हुआन की जोड़ी ने 28 मिनट में 21-13, 21-17 से हराया।