इस्लामाबाद, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) पर पाकिस्तानी संसदीय समिति ने गुरुवार को बताया कि इस अरबों डॉलर की परियोजना के मुख्य मार्ग पर काम शुरू हो चुका है।
योजना, विकास एवं सुधार मंत्री अहसान इकबाल ने कहा कि ब्लूचिस्तान में ग्वादर बंदरगाह शहर को सोराब से जोड़ने वाले 650 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण शुरू हो गया है, जो दिसंबर 2016 तक पूरा हो जाएगा। यह सड़क ग्वादर को क्वेटा से जोड़ेगी। क्वेटा, ब्लूचिस्तान की प्रांतीय राजधानी है।
उन्होंने कहा कि ब्लूचिस्तान और पश्चिमोत्तर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के जरिए ग्वादर को चीनी शहर कशगर से जोड़ने वाला बाकी पश्चिमी मार्ग 2,518 किलोमीटर लंबा है और इसका निर्माण कार्य पहले ही शुरू हो चुका है।
संसदीय समिति का गठन मई में सर्वदलीय सम्मेलन के साथ हुआ था, जिसमें सीपीईसी को पेश किया गया था। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस सम्मेलन की अध्यक्षता कर इस परियोजना के लिए सभी पक्षों से समर्थन मांगा।
इस समिति के अध्यक्ष सीनेटर मुशाहिद हुसैन ने कहा कि समिति अपने सदस्यों के साथ विचार-विमर्श के बाद फैसला लेगी।
बैठक में समिति की प्रक्रियाओं के नियमों और प्रस्तावित कार्ययोजना को मंजूरी दी गई।