लॉस एंजेलिस, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)। हिप-हॉप कलाकार मीक मिल अपनी प्रेमिका और रैपर निकी मिनाज के साथ नववर्ष की पूर्व संध्या पर प्रस्तुति नहीं देंगे, क्योंकि उन्हें इस दौरान सामुदायिक सेवा करने को कहा गया है।
वेबसाइट एसशोबिज डॉट कॉम की रपट के मुताबिक, मिल लॉस वेगास में प्रस्तुति देने वाले थे, लेकिन अब उन्हें अपने गृह नगर में ही रहकर सामुदायिक सेवा करनी पड़ेगी।
एक न्यायाधीश ने उन्हें फिलेडेल्फिया में ही रहकर एक परिवीक्षा अधिकारी की मौजूदगी में सामुदायिक सेवा करने का आदेश दिया है।
मिल को यह सजा 2009 में नशे के आरोप में परिवीक्षा (प्रोबेशन) के उल्लंघन के लिए दी गई है।
मिल को सुनवाई की अगली तारीख यानी पांच फरवरी तक सेवा करने को कहा गया है।
पहले मिल और मिनाज गरुवार को साथ में प्रस्तुति देने वाले थे, लेकिन इस अदालती आदेश के बाद अब मिनाज को एकल प्रस्तुति देनी होगी।