अबू धाबी, 29 जनवरी (आईएएनएस)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के संस्कृति मंत्री शेख नहयान बिन मुबारक अल नहयान ने यहां महल में भारतीय अभिनेता जॉन अब्राहम, वरुण धवन और अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडिस का शाही अंदाज में स्वागत किया। तीनों कलाकार आगामी फिल्म ‘ढिशुम’ में साथ नजर आएंगे।
बयान के मुताबिक, रोहित धवन यहां वर्तमान में फिल्म के प्रोडक्शन के लिए हैं। वहीं नहयान ने बुधवार को अपने महल में फिल्म के कलाकार जॉन, वरुण और जैकलीन का स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि वह काफी समय से भारत और अबू धाबी के बीच बातचीत चाहते थे।
फिल्म की टीम संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी में विभिन्न स्थानों पर लगभग 40 दिनों तक शूटिंग करेगी।
नहयान ने कहा कि फिल्म की शूटिंग सुचारु रूप से चल सके, इसके लिए वह उनके साथ हैं।
फिल्म ‘ढिशुम’ जुलाई में रिलीज होगी।