राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी का मध्यप्रदेश की तीन दिवसीय यात्रा के अंतर्गत आज इंदौर आगमन हुआ। राष्ट्रपति श्री मुखर्जी के भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से पूर्वान्ह इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर विमान तल पहुँचने पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। राष्ट्रपति श्री मुखर्जी के साथ प्रदेश के राज्यपाल श्री रामनरेश यादव भी इंदौर आये।
इंदौर विमान तल पर राज्य शासन के प्रतिनिधि के रूप में प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री महेन्द्र हार्डिया ने राष्ट्रपतिजी की आगवानी की। राष्ट्रपति श्री मुखर्जी का इंदौर के महापौर श्री कृष्णमुरारी मोघे, विधायक श्री अश्विन जोशी, विधायक श्री तुलसी सिलावट, इन्फेंट्री स्कूल महू के कमाण्डेंट लेफ्टनेंट जनरल ए.एस.नन्दल, इंदौर कमिश्नर श्री संजय दुबे, रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री विपिन माहेश्वरी ने आत्मीय स्वागत किया।
इसके बाद राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने विमान तल से हेलीकाप्टर द्वारा इंदौर के इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी के प्रथम दीक्षांत समारोह में शामिल होने सिमरोल के लिये प्रस्थान किया।