Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » बेंजेमा की वापसी के बारे में कहना जल्दबाजी होगी : फ्रांसीसी प्रधानमंत्री

बेंजेमा की वापसी के बारे में कहना जल्दबाजी होगी : फ्रांसीसी प्रधानमंत्री

पेरिस, 15 मार्च (आईएएनएस)। फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुएल वाल्स ने कहा कि उनका मानना है कि राष्ट्रीय फुटबाल टीम में रियल मेड्रिड के फारवर्ड करीम बेंजेमा की वापसी के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

बेंजेमा पर उनके साथी खिलाड़ी मैथ्यू वालबुएना को सेक्स टेप मामले में ब्लैकमेल करने का आरोप है।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, वाल्स ने फ्रांस के टेलीविजन चैनल ‘आरएमसी’ के साथ मंगलवार को एक साक्षात्कार में कहा, “मुझे लगता है कि यह स्थिति बेंजेमा के लिए फ्रांस की राष्ट्रीय टीम में वापसी हेतु सही नहीं है।”

वाल्स ने कहा कि एक खिलाड़ी को लोगों के लिए आदर्श बनना चाहिए और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनका बयान राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कोच का प्रतिनिधित्व नहीं करता।

फ्रांस की न्यायपालिका ने पिछले शुक्रवार को बेंजेमा पर से आंशिक रूप से लगाया प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया।

बेंजेमा की वापसी के बारे में कहना जल्दबाजी होगी : फ्रांसीसी प्रधानमंत्री Reviewed by on . पेरिस, 15 मार्च (आईएएनएस)। फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुएल वाल्स ने कहा कि उनका मानना है कि राष्ट्रीय फुटबाल टीम में रियल मेड्रिड के फारवर्ड करीम बेंजेमा की वापसी पेरिस, 15 मार्च (आईएएनएस)। फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुएल वाल्स ने कहा कि उनका मानना है कि राष्ट्रीय फुटबाल टीम में रियल मेड्रिड के फारवर्ड करीम बेंजेमा की वापसी Rating:
scroll to top