Wednesday , 15 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » इलाहाबाद हाईकोर्ट का निर्णय:बाइबिल बांटना धर्म परिवर्तन का प्रलोभन नहीं

इलाहाबाद हाईकोर्ट का निर्णय:बाइबिल बांटना धर्म परिवर्तन का प्रलोभन नहीं

September 8, 2023 10:43 am by: Category: भारत Comments Off on इलाहाबाद हाईकोर्ट का निर्णय:बाइबिल बांटना धर्म परिवर्तन का प्रलोभन नहीं A+ / A-

नई दिल्ली: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार को कहा कि बाइबिल बांटने और अच्छी शिक्षा देने को उत्तर प्रदेश गैरकानूनी धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम के तहत ‘धर्म परिवर्तन के लिए प्रलोभन’ नहीं कहा जा सकता है.

उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने यह भी कहा कि कोई अपरिचित इस अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज नहीं कर सकता है और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तित करने के लिए कथित तौर पर प्रलोभन देने के आरोप में दो आरोपियों को जमानत दे दी.

जस्टिस शमीम अहमद की पीठ ने जोस पापाचेन और शीजा की जमानत याचिका की अस्वीकृति के खिलाफ अपील की अनुमति देते हुए आदेश पारित किया. 24 जनवरी को अंबेडकर नगर जिले में एक भाजपा पदाधिकारी द्वारा दायर शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने के बाद अपीलकर्ताओं को जेल भेज दिया गया था.

भाजपा नेता ने आरोप लगाया था कि दोनों आरोपी अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय के लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तित होने के लिए प्रलोभन दे रहे थे.

जस्टिस अहमद ने कहा, ‘शिक्षाएं देना, पवित्र बाइबिल बांटना, बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना, ग्रामीणों की सभा आयोजित करना और भंडारा करना, ग्रामीणों को विवाद न करने और शराब न पीने की हिदायत देना 2021 अधिनियम के तहत प्रलोभन के दायरे में नहीं आता है.’

इलाहाबाद हाईकोर्ट का निर्णय:बाइबिल बांटना धर्म परिवर्तन का प्रलोभन नहीं Reviewed by on . नई दिल्ली: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार को कहा कि बाइबिल बांटने और अच्छी शिक्षा देने को उत्तर प्रदेश गैरकानूनी धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम के तहत ‘धर्म परिवर्तन नई दिल्ली: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार को कहा कि बाइबिल बांटने और अच्छी शिक्षा देने को उत्तर प्रदेश गैरकानूनी धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम के तहत ‘धर्म परिवर्तन Rating: 0
scroll to top