Thursday , 9 May 2024

Home » राजनीति » BJP विधायक का बयान, ‘नेहरू नहीं थे देश के पहले पीएम’

BJP विधायक का बयान, ‘नेहरू नहीं थे देश के पहले पीएम’

September 28, 2023 9:53 pm by: Category: राजनीति Comments Off on BJP विधायक का बयान, ‘नेहरू नहीं थे देश के पहले पीएम’ A+ / A-

मेंगलुरु-कर्नाटक के बीजेपी विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल (Basanagouda Patil Yatnal) ने ऐसा बयान दिया है, जिसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी में बहस छिड़ गई है. बीजेपी विधायक बासनगौड़ा ने जवाहर लाल नेहरू को देश की बजाय देश का पहला पीएम किसी और को बताया है. विधायक ने एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नेहरू देश के पहले पीएम नहीं थे.

कर्नाटक के भाजपा विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल ने एक जनसभा में कहा कि नेहरू नहीं देश के पहले प्रधानमंत्री सुभाष चंद्र बोस थे. उन्होंने कहा कि अंग्रेज भारत छोड़कर किसी और की वजह से नहीं बल्कि सुभाष चंद्र बोस की वजह से गए. अंग्रेज़ सिर्फ बोस से ही डरते थे.

भाजपा विधायक बासनगौड़ा ने कहा कि बाबासाहेब ने लिखा है कि हमें आज़ादी अनशन के वजह से नहीं मिली, न ‘एक गाल पर थप्पड़ मारोगे तो हम दूसरा गाल भी थप्पड़ मारने के लिए आगे कर देंगे’ कहने से मिली. आज़ादी इसलिए मिली क्योंकि अंग्रेज़ों में बोस का खौफ पैदा हो गया था. उन्होंने कहा कि बोस की अपनी करेंसी थी. उनका अपना झंडा और राष्ट्रगान था.

बीजेपी विधायक के इस बयान से बवाल हो गया है. कांग्रेस ने इसे बीजेपी का नेहरू के प्रति डर बताते हुए कहा कि इस तरह की बातें नेहरू के इतिहास और योगदान को कभी कम नहीं कर पाएंगी।

BJP विधायक का बयान, ‘नेहरू नहीं थे देश के पहले पीएम’ Reviewed by on . मेंगलुरु-कर्नाटक के बीजेपी विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल (Basanagouda Patil Yatnal) ने ऐसा बयान दिया है, जिसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी में बहस छिड़ गई है. बीजेपी व मेंगलुरु-कर्नाटक के बीजेपी विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल (Basanagouda Patil Yatnal) ने ऐसा बयान दिया है, जिसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी में बहस छिड़ गई है. बीजेपी व Rating: 0
scroll to top