Tuesday , 21 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राजनीति » पाक्सो एक्ट के विरुद्ध बृजभूषण सिंह की जन-समर्थन रैली : कानून का उड़ा रहे मजाक

पाक्सो एक्ट के विरुद्ध बृजभूषण सिंह की जन-समर्थन रैली : कानून का उड़ा रहे मजाक

June 1, 2023 9:55 pm by: Category: राजनीति Comments Off on पाक्सो एक्ट के विरुद्ध बृजभूषण सिंह की जन-समर्थन रैली : कानून का उड़ा रहे मजाक A+ / A-

brikjbhushan singh news: वैश्विक संगठन ,अंतरराष्ट्रीय खेल निकाय भारत में पहलवानों के विरोध का समर्थन करने के साथ उनके साथ किए जा रहे व्यवहार की निंदा कर रहे हैं, वहीं उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेता अपने सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के पक्ष में समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं.उत्तर प्रदेश के देवीपाटन क्षेत्र, जहां सिंह का व्यापक राजनीतिक प्रभाव है, के कई भाजपा विधायक उनके समर्थन में सामने आए हैं और अयोध्या में शक्ति प्रदर्शन के लिए भीड़ जुटा रहे हैं.

सिंह की रैली को नई दिल्ली में उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं महिला पहलवानों के खिलाफ हिंदू धार्मिक नेताओं के समर्थन को मजबूत करने के उनके प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.

इस आयोजन से पहले वह देवीपाटन क्षेत्र के गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर जिलों से भीड़ को लामबंद कर रहे हैं और भाजपा विधायक इसमें उनकी मदद कर रहे हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर पार्टी ने विवाद को लेकर उनकी गतिविधियों से दूरी बनाए रखी है.

गोंडा, बलरामपुर और अयोध्या में भाजपा के जिलाध्यक्षों ने बताया कि हालांकि पार्टी कार्यकर्ताओं को रैली में भाग लेने के लिए कोई आधिकारिक निर्देश जारी नहीं किया गया है, लेकिन कई लोग अपनी व्यक्तिगत क्षमता में इसमें शामिल होंगे.बहराइच में हुई बैठक में क्षेत्र से भाजपा एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, जो यूपी में भाजपा महिला मोर्चा की एक पदाधिकारी भी हैं, ने विशेष रूप से महिलाओं से रैली में भाग लेने का आग्रह किया.

पाक्सो एक्ट के विरुद्ध बृजभूषण सिंह की जन-समर्थन रैली : कानून का उड़ा रहे मजाक Reviewed by on . brikjbhushan singh news: वैश्विक संगठन ,अंतरराष्ट्रीय खेल निकाय भारत में पहलवानों के विरोध का समर्थन करने के साथ उनके साथ किए जा रहे व्यवहार की निंदा कर रहे हैं brikjbhushan singh news: वैश्विक संगठन ,अंतरराष्ट्रीय खेल निकाय भारत में पहलवानों के विरोध का समर्थन करने के साथ उनके साथ किए जा रहे व्यवहार की निंदा कर रहे हैं Rating: 0
scroll to top