Monday , 6 May 2024

Home » भारत » निलंबित सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे हरिवंश,सांसदों ने नहीं पी हरिवंश की चाय

निलंबित सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे हरिवंश,सांसदों ने नहीं पी हरिवंश की चाय

September 22, 2020 1:46 pm by: Category: भारत Comments Off on निलंबित सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे हरिवंश,सांसदों ने नहीं पी हरिवंश की चाय A+ / A-

नई दिल्ली – किसानों से जुड़े विधेयकों और आठ सांसदों के निलंबन पर विपक्ष आगबबूला है. हालांकि, निलंबित सांसदों ने आज अपना धरना खत्म कर लिया. आज सुबह राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश चाय लेकर धरना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि वह अपने साथी से मिलने आए हैं. यह उनकी व्यक्तिगत मुलाकात है.

आज सुबह उपसभापति हरिवंश जी किसान बिल के विरोध की वजह से निलंबित किये गए सांसदों को चाय पिलाने पहुंचे थे। हाँलाकि सांसदों ने चाय पीने से इनकार कर दिया। उधर हरिवंश जी चाय लेकर पहुंचे इधर पीएम ने ट्वीट किया। माने जैसे तय था कि इधर हरिवंश जी चाय पिलायेंगे उधर पीएम ट्वीट करेंगे। पीएम ने दो ट्वीट और किया है। वह आगे कहते हैं कि बिहार की धरती ने सदियों पहले पूरे विश्व को लोकतंत्र की शिक्षा दी थी।आज उसी बिहार की धरती से प्रजातंत्र के प्रतिनिधि बने श्री हरिवंश जी ने जो किया, वह प्रत्येक लोकतंत्र प्रेमी को प्रेरित और आनंदित करने वाला है।

निलंबित किए गए आठ सांसदों में कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (माकपा), तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्य शामिल हैं. उच्च सदन में कृषि संबंधी विधेयक को पारित किए जाने के दौरान ‘अमर्यादित व्यवहार’ के कारण इन सदस्यों को शेष सत्र के लिए निलंबित किया गया है.

निलंबित सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे हरिवंश,सांसदों ने नहीं पी हरिवंश की चाय Reviewed by on . नई दिल्ली - किसानों से जुड़े विधेयकों और आठ सांसदों के निलंबन पर विपक्ष आगबबूला है. हालांकि, निलंबित सांसदों ने आज अपना धरना खत्म कर लिया. आज सुबह राज्यसभा के उ नई दिल्ली - किसानों से जुड़े विधेयकों और आठ सांसदों के निलंबन पर विपक्ष आगबबूला है. हालांकि, निलंबित सांसदों ने आज अपना धरना खत्म कर लिया. आज सुबह राज्यसभा के उ Rating: 0
scroll to top