Thursday , 2 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्म-अध्यात्म » Hartalika Teej 2023: आज है हरतालिका तीज का व्रत

Hartalika Teej 2023: आज है हरतालिका तीज का व्रत

September 18, 2023 8:32 am by: Category: धर्म-अध्यात्म Comments Off on Hartalika Teej 2023: आज है हरतालिका तीज का व्रत A+ / A-

Hartalika Teej 2023: पंचांग के अनुसार आज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है और इस दिन हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. यह व्रत सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र और खुशहाल दांपत्य जीवन की कामना से रखती हैं. इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती का पूजन किया जाता है और दिनभर निर्जला व्रत रखने के बाद अगले दिन व्रत का पारण होता है. यह व्रत पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में रखा जाता है. आइए जानते हैं हरतालिका तीज का शुभ मुहूर्त और पूजा की सही विधि.

हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 17 सितंबर को शुरू हो गई है और इसका समापन 18 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार हरतालिका तीज का व्रत आज यानि 18 सितंबर को रखा जाएगा. इस दिन पूजा के लिए 3 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. पंचांग के अनुसार सुबह 6 बजकर 7 मिनट से लेकर सुबह 8 बजकर 34 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त है. इसके अलावा सुबह 9 बजकर 11 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 43 मिनट तक का समय भी पूजा के लिए बेहद शुभ है. यदि इन मुहूर्त में पूजा न कर पाएं तो दोपहर को शाम 3 बजकर 19 मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 51 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा.

इस दिन माता पार्वती के साथ ही भगवान शिव और भगवान जी का पूजन किया जाता है. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत करती हैं, यानि दिनभर जल या अन्न कुछ भी ग्रहण नहीं करतीं. सुहागिन महिलाएं यह पति की लंबी उम्र और अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए करती हैं. साथ ही यह भी कहा जाता है कि हरतालिका तीज का व्रत करने से दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है.

 

Hartalika Teej 2023: आज है हरतालिका तीज का व्रत Reviewed by on . Hartalika Teej 2023: पंचांग के अनुसार आज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है और इस दिन हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. यह व्रत सुहागिन महिलाएं पति की Hartalika Teej 2023: पंचांग के अनुसार आज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है और इस दिन हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. यह व्रत सुहागिन महिलाएं पति की Rating: 0
scroll to top