Thursday , 2 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » पर्यटन » कांवड़यात्रा : राजमार्ग पर नहीं लगेगा कांवड़ शिविर

कांवड़यात्रा : राजमार्ग पर नहीं लगेगा कांवड़ शिविर

kawarफरीदाबाद। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बदरपुर-बार्डर से लेकर एल्सन चौक तक यदि किसी शिविर में टेंट लगाकोई भी टेंट शिविर दिखाई दिया तो टेंट संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश जिला उपायुक्त बलराज सिंह मोर, पुलिस आयुक्त एएस चावला ने सामूहिक रूप से जारी किए।

पुलिस आयुक्त एएस चावला ने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राजमार्ग पर जहां कहीं शिविर दिखाई दें तो उनसे संबंधित क्षेत्र के एसडीएम का अनुमति पत्र मांगे। अनुमति पत्र नहीं मिलने पर शिविर में टेंट लगाने वाले का पता लें और फिर उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करें। इसी बात को जारी रखते हुए जिला उपायुक्त ने कहा कि कोई भी एसडीएम राजमार्ग पर शिविर या टेंट लगाने की अनुमति नहीं देंगे। एल्सन चौक के बाद जो शिविर लगेंगे, वहां एक शिविर के बाद दूसरे शिविर की दूरी कम से कम दो किलोमीटर होनी चाहिए।

इसके अलावा एसीपी रैंक का एक पुलिस अधिकारी टर्न-बाइ-टर्न पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात रहेगा। किसी भी तरह की घटना के बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देने के लिए एक विशेष मोबाइल नंबर 9999150000 अधिकारियों को लिखवा दिया गया।

बाइपास पर दो पुलिस स्टॉल स्थापित-

पुलिस आयुक्त ने बताया कि कांवडियों को रूट बताने और उनकी सहायता के लिए दो पुलिस स्टॉल बनाए गए हैं। यहां 24 घंटे एंबुलेंस रहेगी। रूट बैनर भी लगा होगा। यह बैनर पूरे रूट पर जगह-जगह लगाए जा रहे हैं। साथ ही किसी भी स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पोंस टीम भी गठित कर दी है। कुछ राइडर मोटरसाइकिल के साथ पुलिसकर्मी रूट से भटकने वाले कांवड़ियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें सही रूट पर लेकर आएंगे।

अंत में जिला उपायुक्त ने निगम, हुडा अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ियों के लिए जो रूट तैयार किया गया है, उसे पूरी तरह दुरुस्त कर दें, ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो। 3 से 5 अगस्त तक डाक कांवड़ियों के लिए 1 अगस्त को रिव्यू मीटिंग होगी।

कांवड़ियों को लेकर बुलाई बैठक में हुडा, एनएचएएआइ और हरियाणा परिवहन निगम की ओर से कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। इसके लिए जिला उपायुक्त ने अपने पीए को निर्देश दिए कि वे उनसे उनकी तुरंत बात कराएं।

इस बैठक में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव महावीर प्रसाद, एसीपी दिनेश कुमार, राजेश कुमार, दलबीर सिंह, सुरेश कुमार, सिक्योरिटी ऑफिसर इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग व मेट्रो के अधिकारी मौजूद थे।

1 से 5 तक मेट्रो निर्माण धीमा करें-

जिला उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित मेट्रो अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा की दृष्टि से 1 अगस्त से 5 अगस्त मेट्रो का काम बहुत धीमा कर दें। साइट पर जहां मशीनरी फैली हुई है, उसे समेट लें और पीअर-कैप तथा यू गार्डर रखने का काम बिल्कुल न करें।

इस तरह का होगा कांवड़ियों का रूट-

– दिल्ली-नोएडा की तरफ से आने वाले कांवड़िये बाइपास रोड पर चल सकेंगे

– डाक कांवड़ भी बदरपुर बॉर्डर से ही बाइपास रोड पर डाइवर्ट होगी

– फरीदाबाद में बाइपास रोड पर सेक्टर-8-3 के पुल तक एक रूट

– सेक्टर-8-3 के रास्ते शिव भक्त सेक्टर-8 पुलिस चौकी पहुंचेंगे

– पुलिस चौकी से बायां मोड़ लेकर सीधे गुड़गांव नहर की पटरी पर चलेंगे

– गुड़गांव नहर की पटरी-पटरी होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर चढ़ जाएंगे

– कांवड़ लेकर सोहना जाने वाले शिवभक्त सेक्टर-28 से बड़खल पुल होते हुए अनखीर गोल चक्कर से रूट परिवर्तित करेंगे

कांवड़यात्रा : राजमार्ग पर नहीं लगेगा कांवड़ शिविर Reviewed by on . फरीदाबाद। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बदरपुर-बार्डर से लेकर एल्सन चौक तक यदि किसी शिविर में टेंट लगाकोई भी टेंट शिविर दिखाई दिया तो टेंट संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रव फरीदाबाद। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बदरपुर-बार्डर से लेकर एल्सन चौक तक यदि किसी शिविर में टेंट लगाकोई भी टेंट शिविर दिखाई दिया तो टेंट संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रव Rating:
scroll to top