Thursday , 2 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » पर्यटन » 23 सालों से बंद कात्यायनी मंदिर में पूजा शुरू

23 सालों से बंद कात्यायनी मंदिर में पूजा शुरू

katyaniजम्मू। विस्थापन के 23 सालों के दौरान कश्मीर में बंद पड़े मंदिरों का जीर्णोद्धार कर फिर से पूजा-अर्चना शुरू करने की मुहिम को कश्मीरी पंडितों के संगठन ऑल पार्टीज माइग्रेंट्स कोआर्डिनेशन कमेटी (एपीएमसीसी) ने जारी रखा है।

संगठन ने सोमवार को कुलगाम जिले के पुबंई कातरम गांव स्थित मां कात्यायनी के मंदिर में दो दिवसीय हवन-यज्ञ का आयोजन किया। यज्ञ में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

विदित हो कि मां कात्यायनी मंदिर का जीर्णोद्धार एपीएमसीसी कई सालों से कर रही है। पिछले साल भी संगठन के नेताओं ने असमाजिक तत्वों के हाथों ध्वस्त हुए चार मंदिरों का जीर्णोद्धार किया था। संगठन के प्रधान विनोद पंडित ने कहा कि उनके नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ता पिछले दस सालों से वादी में कई मंदिरों का जीर्णोद्धार कर पूजा-अर्चना के लिए खोल चुके हैं। आने वाले दिनों में भी वह कई अन्य बंद मंदिरों के द्वार खोलने की योजना बना रहे हैं।

23 सालों से बंद कात्यायनी मंदिर में पूजा शुरू Reviewed by on . जम्मू। विस्थापन के 23 सालों के दौरान कश्मीर में बंद पड़े मंदिरों का जीर्णोद्धार कर फिर से पूजा-अर्चना शुरू करने की मुहिम को कश्मीरी पंडितों के संगठन ऑल पार्टीज जम्मू। विस्थापन के 23 सालों के दौरान कश्मीर में बंद पड़े मंदिरों का जीर्णोद्धार कर फिर से पूजा-अर्चना शुरू करने की मुहिम को कश्मीरी पंडितों के संगठन ऑल पार्टीज Rating:
scroll to top