Sunday , 28 April 2024

Home » पर्यटन » मां वैष्णो देवी का नया मार्ग बंद

मां वैष्णो देवी का नया मार्ग बंद

vaishno-deviमां वैष्णो देवी का नया मार्ग भूस्खलन के कारण श्राइन बोर्ड प्रशासन ने बंद कर दिया है। बिगड़े मौसम तथा रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण निर्माणाधीन हेलीपैड और देवी द्वार के समीप भूस्खलन हुआ है। वर्तमान में वैष्णो देवी यात्रा पुराने मार्ग से जारी है। भूस्खलन के चलते बैट्री कार सेवा भी ठप हो गई है। मंगलवार का दिन श्रद्धालुओं के लिए परेशानी भरा रहा। बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, मार्ग को सुचारु करने में दो से तीन दिन लग सकते हैं। वहीं, बारिश के कारण हेलीकॉप्टर सेवा भी ठप रही, लेकिन शाम को कुछ समय के लिए चली।

बैट्री कार सेवा बंद होने से श्रद्धालुओं विशेषकर बूढ़े, विकलांग, महिलाओं और मरीजों को पैदल या फिर घोड़ा, पिट्ठु पालकी आदि कर पुराने मार्ग से कठिन चढ़ाई कर माता के दर्शनों के लिए रवाना होना पड़ा। लगातार बारिश के कारण भैरों घाटी सहित पुराने मार्ग के कुछ स्थानों पर छिटपुट पत्थर गिरने के समाचार प्राप्त हुए हैं। लेकिन बोर्ड प्रशासन सहित पुलिस तथा आपदा प्रबंधन दल के सदस्य इन सभी संवेदनशील जगहों पर बराबर नजर बनाए हुए हैं

श्रद्धालुओं को पूरी सतर्कता के साथ अपनी वैष्णो देवी यात्रा करने के निर्देश लगातार दिए जा रहे हैं। लगातार हो रही बारिश व बिगड़े मौसम से किसी के भी हताहत तथा घायल होने का समाचार नहीं मिला है।

मां वैष्णो देवी का नया मार्ग बंद Reviewed by on . मां वैष्णो देवी का नया मार्ग भूस्खलन के कारण श्राइन बोर्ड प्रशासन ने बंद कर दिया है। बिगड़े मौसम तथा रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण निर्माणाधीन हेलीपैड और देवी मां वैष्णो देवी का नया मार्ग भूस्खलन के कारण श्राइन बोर्ड प्रशासन ने बंद कर दिया है। बिगड़े मौसम तथा रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण निर्माणाधीन हेलीपैड और देवी Rating:
scroll to top