Monday , 29 April 2024

Home » धर्म-अध्यात्म » New Year पर काशी विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पर लगी रोक

New Year पर काशी विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पर लगी रोक

December 30, 2022 1:31 pm by: Category: धर्म-अध्यात्म Comments Off on New Year पर काशी विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पर लगी रोक A+ / A-

वाराणसी: नए साल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की उम्मीद के साथ जिला प्रशासन ने काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रबंधन के साथ 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक ‘स्पर्श दर्शन’ (जब भक्तों को शिवलिंग को छूने की अनुमति दी जाती है) को प्रतिबंधित कर दिया है. यह जानकारी मंदिर के अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने कहा कि भक्तों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है.

वाराणसी के संभागीय आयुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा, ‘स्पर्श दर्शन’ को 31 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच प्रतिबंधित कर दिया गया है. हम 30 दिसंबर को इसके लिए पूर्वाभ्यास करेंगे.’ मंदिर प्रबंधन के रिकॉर्ड के अनुसार लगभग सात लाख भक्तों ने 1 जनवरी, 2022 को मंदिर में दर्शन किए थे. हालांकि इस साल नए साल पर आगंतुकों की संख्या 12 लाख के आंकड़े को पार करने की उम्मीद है.

अधिकारियों ने ‘स्पर्श दर्शन’ और नियमित दर्शन (स्थानीय भाषा में ‘झांकी दर्शन’ कहा जाता है) के बीच के अंतर को स्पष्ट करते हुए कहा कि पहले थोड़ा समय लगता है क्योंकि भक्तों को ‘गर्भगृह’ में प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है. मंदिर में धार्मिक प्रसाद चढ़ाने के लिए, जबकि बाद में भक्तों को ‘गर्भ गृह’ के बाहर से पुजारी को प्रसाद देने की अनुमति होती है.

झांकी दर्शन में पुजारी शिवलिंग पर प्रसाद चढ़ाते हैं और भक्त को ‘प्रसाद’ लौटाते हैं. अधिकारियों ने कहा, नियमित दर्शन में बहुत कम समय लगता है और इसलिए मंदिर प्रबंधन के लिए भीड़ को प्रबंधित करना और नए साल पर सुरक्षा सुनिश्चित करना आसान हो जाएगा.

New Year पर काशी विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पर लगी रोक Reviewed by on . वाराणसी: नए साल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की उम्मीद के साथ जिला प्रशासन ने काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रबंधन के साथ 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक ‘स्पर्श दर्शन’ (जब भक वाराणसी: नए साल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की उम्मीद के साथ जिला प्रशासन ने काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रबंधन के साथ 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक ‘स्पर्श दर्शन’ (जब भक Rating: 0
scroll to top