Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 गरीबों का बकाया बिजली बिल माफ होगा | dharmpath.com

Tuesday , 20 May 2025

Home » धर्मंपथ » गरीबों का बकाया बिजली बिल माफ होगा

गरीबों का बकाया बिजली बिल माफ होगा

cm_datiaदतिया में ओव्हर-ब्रिज और बड़ौनी को तहसील का दर्जा, मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा दतिया में अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ

 

मध्यप्रदेश के सभी बी.पी.एल. उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल माफ किया जायेगा। साथ ही किसानों को गेहूँ के समान धान में भी 150 रूपये प्रति क्विंटल बोनस राशि दी जायेगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दतिया जिले में अटल ज्योति अभियान के शुभारंभ अवसर पर की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गाँवों को चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध करवाने के महत्वाकांक्षी अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने 30 करोड़ रूपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया तथा विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सहायता एवं चेक वितरित किये। इस मौके पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, क्षेत्रीय सांसद श्री अशोक अर्गल, विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार एवं श्री राधेलाल बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री विशुन सिंह यादव, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा कुशवाह आदि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिस तरह किसानों के बकाया बिजली बिल का शत-प्रतिशत सरचार्ज तथा मूल बिल की आधी राशि माफ कर दी गई है। गरीबों का बकाया बिजली बिल भी पूरा माफ कर दिया जायेगा। साथ ही किसानों को अब हर महीने बिजली बिल देने की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए 1200 रूपये प्रति हार्स-पॉवर प्रति वर्ष की दर निर्धारित कर दी गई हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 24×7 बिजली मिलने से प्रदेश का हर गाँव दुनिया से जुड़ जायेगा। उन्होंने कहा कि बिजली की मदद से कुटीर उद्योग स्थापित हो सकेंगे। उन्होंने उद्योग, धंधों के लिये युवाओं का आह्वान करते हुए हर-संभव मदद का भरोसा दिलाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनके केवल बेटियाँ होंगी ऐसे माता-पिता की उम्र 60 वर्ष से ज्यादा होने पर उन्हें राज्य सरकार पेंशन देगी। इसी तरह जो बुजुर्ग निराश्रित हैं उनका भोजन मध्यान्ह भोजन के साथ बनेगा। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में सभी को निःशुल्क दवाईयाँ मिलेगी तथा उनकी पैथॉलाजिकल जाँच भी मुफ्त होगी। मुख्यमंत्री ने शिक्षा, स्वास्थ्य तथा अन्य क्षेत्रों में समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए किये गये प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए एक रूपये किलो गेहूँ, दो रूपये किलो चावल, एक रूपये किलो आयोडीनयुक्त नमक देने में किसी भी तरह की कोताही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पिछले पाँच वर्ष में दतिया के चहुंमुखी विकास के लिए भरपूर पैसा दिया हैं। इससे पेयजल जैसी समस्या का समुचित समाधान हो सका हैं। डॉ. मिश्रा ने दतिया में ओवर ब्रिज, छोटी बड़ौनी में तहसील तथा बसई में टप्पा तहसील खोलने का अनुरोध किया।

ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि राज्य सरकार ने साढ़े 23,500 करोड़ खर्च कर बिजली की अधोसंरचना विकास के कार्य किये हैं। इससे जुलाई 2013 के पहले सप्ताह तक प्रदेश के सभी गाँवों को चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध करवा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 तक प्रदेश में इतनी बिजली पैदा होगी कि दूसरे प्रदेश को बेची जा सकेगी।

मुख्यमंत्री ने दतिया शहर में दिनारा रोड पर ओवर ब्रिज बनाने की सैद्धांतिक स्वीकृति की घोषणा की। उन्होंने बड़ौनी में तहसील, बसई में टप्पा तहसील तथा कन्या महाविद्यालय में बी.कॉम की कक्षाएँ शुरू करने की घोषणा की।

गरीबों का बकाया बिजली बिल माफ होगा Reviewed by on . दतिया में ओव्हर-ब्रिज और बड़ौनी को तहसील का दर्जा, मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा दतिया में अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ   मध्यप्रदेश के सभी बी.पी.एल. उपभोक दतिया में ओव्हर-ब्रिज और बड़ौनी को तहसील का दर्जा, मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा दतिया में अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ   मध्यप्रदेश के सभी बी.पी.एल. उपभोक Rating:
scroll to top