Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » पर्यटन » बिहार में पिंडदान के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू

बिहार में पिंडदान के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू

pindपटना। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने पितृ पक्ष पर पिंडदान के लिए टूर पैकेज की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। इसमें श्रद्धालुओं के लिए खाना-नाश्ता, होटल में ठहरने, आने-जाने के लिए कार की सुविधा, पूजन सामग्री के साथ पंडा की दक्षिणा तक शामिल है।

इस बार 20 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक पितृपक्ष मनाया जाएगा। गया में आयोजित होने वाले पितृ पक्ष मेले में देश-विदेश के हिंदू श्रद्धालु अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान करने आते हैं।

पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक अवधेश कुमार ने बताया कि इस टूर पैकेज का लाभ पटना और गया से मिलेगा। दोनाें स्थानों पर हवाई अड्डा या रेलवे स्टेशन से टूर पैकेज लेने वालों को वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। एक साथ दो या तीन व्यक्तियों के पिंडदान करने के लिए आने पर प्रति व्यक्ति 1500 रुपये अतिरिक्त खर्च करना होगा। निगम के दो दिन के टूर पैकेज में रात्रि विश्राम के साथ बोधगया, राजगीर, नालंदा का भ्रमण शामिल है। जबकि एक दिन के टूर पैकेज में पिंडदान के साथ बोधगया भ्रमण शामिल है।

पटना से टूर पैकेज

एक दिन का टूर पैकेज नन-एसी कमरा एक व्यक्ति 7391 रुपये, दो व्यक्ति 8450 रुपये, चार व्यक्ति 9508 रुपये, एसी कमरे का पैकेज एक व्यक्ति 6677 रुपये दो व्यक्ति 9178 रुपये चार व्यक्ति 11772 रुपये दो दिन का टूर पैकेज, नन-एसी कमरे का पैकेज एक व्यक्ति 10085 रुपये दो व्यक्ति 12052 रुपये चार व्यक्ति 15964 रु एसी कमरे का पैकेज एक व्यक्ति 11479 रुपये दो व्यक्ति 12184 रुपये चार व्यक्ति 18240 रुपये।

गया से टूर पैकेज

एक दिन का नन-एसी पैकेज एक व्यक्ति 5310 रुपया दो व्यक्ति 5972 रुपये, चार व्यक्ति 7300 रुपये एक दिन का एसी कमरे का पैकेज एक व्यक्ति 6826 रुपये दो व्यक्ति 7284 रुपये चार व्यक्ति 9824 रुपये दो दिनों का नन-एसी कमरा पैकेज एक व्यक्ति 6438 रुपये दो व्यक्ति 7566 रुपये चार व्यक्ति 9824 रुपये दो दिनों का एसी कमरे का पैकेज एक व्यक्ति 7898 रुपये दो व्यक्ति 8826 रुपये चार व्यक्ति12348 रुपये।

बिहार में पिंडदान के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू Reviewed by on . पटना। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने पितृ पक्ष पर पिंडदान के लिए टूर पैकेज की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। इसमें श्रद्धालुओं के लिए खाना-नाश्ता, होटल में ठहरन पटना। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने पितृ पक्ष पर पिंडदान के लिए टूर पैकेज की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। इसमें श्रद्धालुओं के लिए खाना-नाश्ता, होटल में ठहरन Rating:
scroll to top