Thursday , 2 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खुसुर फुसुर » मप्र भाजपा कार्यालय में धन-तेरस पूजन की टूटी परम्परा,वास्तु-दोष के अनिष्ट के भय से मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों ने बनायी दूरी

मप्र भाजपा कार्यालय में धन-तेरस पूजन की टूटी परम्परा,वास्तु-दोष के अनिष्ट के भय से मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों ने बनायी दूरी

October 23, 2022 4:43 pm by: Category: खुसुर फुसुर Comments Off on मप्र भाजपा कार्यालय में धन-तेरस पूजन की टूटी परम्परा,वास्तु-दोष के अनिष्ट के भय से मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों ने बनायी दूरी A+ / A-

(खुसुर-फुसुर) – मप्र भाजपा कार्यालय चुनावी वर्ष में नए अस्थायी भवन में स्थानान्तरित हो चुका है,मप्र भाजपा की परम्परा अनुसार प्रत्येक धन-तेरस की पूजा अभी तक मुख्यमंत्री करते आये हैं लेकिन इस वास्तु-दोष से पीड़ित नए कार्यालय भवन में धनतेरस पूजन से मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री-विधायकों ने इस दफे दूरी बनायी,जहाँ पूजन हितानन्द शर्मा और बीडी शर्मा को करना पड़ा वहीँ विधायक भी इस वास्तुदोषी भवन से दूर ही रहे.

धनतेरस पूजन के लिए कार्यालय मंत्री राघवेंद्र शर्मा ने सभी मंत्रियों को माननीय मुख्यमंत्री और माननीय अध्यक्ष की उपस्थिति का कह पूजन के लिए आमंत्रित किया था लेकिन मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री नहीं आये.

आपको बता दें वर्तमान अस्थायी भवन का प्रवेश द्वार दक्षिण दिशा में है जो यम का द्वार माना जाता है,मप्र राज्य-परिवहन निगम के कर्मचारियों की हालात किसी से छुपी नहीं है,पूरा निगम ही बर्बाद हो गया वहीँ RTO कार्यालय भी बदहाल रहा अब भाजपा का कार्यालय चुनावी-वर्ष में शुरू हुआ है एवं धन-तेरस पूजन से ही आपसे विवाद सामने आने लगे हैं.

प्रसिद्द वास्तु-शास्त्री पंडित विजय शर्मा जी ने कहा, दक्षिण मुखी मकान को कुछ परस्थितियों के अलावा नकारात्मक प्रभाव वाला माना जाता है। दक्षिण मुखी मकान में वास्तु दोष लगता है। जिसके कारण व्यक्ति को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

वास्तुशास्त्र में दक्षिण दिशा का द्वार शुभ नहीं माना जाता है। इसे संकट का द्वारा भी कहा जाता है। यदि आपका घर दक्षिणमुखी होकर दूषित दूषित है तो गृहस्वामी को कष्ट, भाइयों से कटुता, क्रोध की अधिकता और दुर्घटनाएं बढ़ती हैं। रक्तचाप, रक्त विकार, कुष्ठ रोग, फोड़े-फुंसी, बवासीर, चेचक, प्लेग आदि रोग होने की आशंका रहती है।

वहीँ उन्होंने कहा इसे दूर करने के उपाय भी हैं,यदि संपत्ति दक्षिणमुखी हैं लेकिन मुख्य द्वार के सामने की ओर दोगुनी दूरी पर नीम का हराभरा वृक्ष है तो इस स्थिति में दक्षिण दिशा का नकारात्मक प्रभाव कम हो जाता है।

इसी तरह से यदि किसी का मकान या कार्यालय दक्षिणमुखी हैं लेकिन उसके सामने दोगना बड़ा कोई दूसरा भवन बना हुआ है तो भी काफी हद तक नकारात्मक प्रभाव कम हो जाता है।

मप्र भाजपा कार्यालय में धन-तेरस पूजन की टूटी परम्परा,वास्तु-दोष के अनिष्ट के भय से मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों ने बनायी दूरी Reviewed by on . (खुसुर-फुसुर) - मप्र भाजपा कार्यालय चुनावी वर्ष में नए अस्थायी भवन में स्थानान्तरित हो चुका है,मप्र भाजपा की परम्परा अनुसार प्रत्येक धन-तेरस की पूजा अभी तक मुख् (खुसुर-फुसुर) - मप्र भाजपा कार्यालय चुनावी वर्ष में नए अस्थायी भवन में स्थानान्तरित हो चुका है,मप्र भाजपा की परम्परा अनुसार प्रत्येक धन-तेरस की पूजा अभी तक मुख् Rating: 0
scroll to top