Friday , 26 April 2024

Home » विश्व » अमेरिका : ‘फ्लोरेंस’ तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हुई

अमेरिका : ‘फ्लोरेंस’ तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हुई

वाशिंगटन,18 सितंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना और साउथ कैरोलिना प्रांत में ‘फ्लोरेंस’ तूफान के चलते हुए विभिन्न हादसों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी एफे ने सोमवार को अधिकारियों के हवाले से बताया कि 31 मृतकों में से छह की मौत साउथ कैरोलिना में हुई है, जबकि 25 की मौत नॉर्थ कैरोलिना में हुई है।

कई लोग डूबने से मर गए। कुछ की मौत सड़क दुर्घटना और कुछ की मौत घर के ऊपर पेड़ गिर जाने की घटनाओं मे हुई।

हजारों लोगों को अपने घरों को खाली करना पड़ा और करीब 500,000 लोग बिजली के बिना अंधेरे में रह रहे हैं।

नेशनल हरिकेन सेंटर (एनएचसी) द्वारा सोमवार को प्रकाशित डेटा में फ्लोरेंस दोनों राज्यों में भारी तबाही मचाने के बाद 22 किलोमंीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।

नॉर्थ कैरोलिना के गवर्नर रॉय कूपर ने सोमवार को कहा, “हमारे राज्य के लिए यह कभी न भूली जाने वाली आपदा है।”

कूपर ने कहा कि तूफान का कहर अभी भी जारी है क्योंकि नदियों का जलस्तर अभी भी बढ़ रहा है।

‘नेशनल वेदर सर्विस’ ने आगामी दिनों में नदियों में बड़े पैमाने पर बाढ़ आने की चेतावनी दी है।

अमेरिका : ‘फ्लोरेंस’ तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हुई Reviewed by on . वाशिंगटन,18 सितंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना और साउथ कैरोलिना प्रांत में 'फ्लोरेंस' तूफान के चलते हुए विभिन्न हादसों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 3 वाशिंगटन,18 सितंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना और साउथ कैरोलिना प्रांत में 'फ्लोरेंस' तूफान के चलते हुए विभिन्न हादसों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 3 Rating:
scroll to top