Friday , 26 April 2024

Home » व्यापार » अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें नहीं बदली

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें नहीं बदली

वाशिंगटन, 2 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक के बाद बैंक द्वारा जारी बयान के हवाले से बताया, “देश की अर्थव्यवस्था की दशा बेहतर स्थिति में है। श्रम बाजार में मजबूती जारी है। आर्थिक गतिविधियां सामान्य दिशा में आगे बढ़ रही हैं।”

बयान के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से उपभोक्ता एवं कारोबार सेंटीमेंट में सुधार हुआ है।

फेडरल रिजर्व ने दिसंबर में ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी की थी। 2016 में पहली बार ब्याज दरें बढ़ाई गई थी।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें नहीं बदली Reviewed by on . वाशिंगटन, 2 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया।समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक वाशिंगटन, 2 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया।समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक Rating:
scroll to top