Friday , 26 April 2024

Home » विश्व » अर्जेटीना की पनडुब्बी का संपर्क टूटा

अर्जेटीना की पनडुब्बी का संपर्क टूटा

ब्यूनस आयर्स, 18 नवंबर (आईएएनएस)। अर्जेटीना की एक पनडुब्बी का दक्षिण अटलांटिक में संपर्क टूट गया है। इस पनडुब्बी में 44 लोग सवार थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एआरए सैन जुआन ब्यूनस आयर्स से करीब 1400 किलोमीटर दूर प्यूटरे मैड्रीन में अर्जेटीना के विशेष आर्थिक क्षेत्र में सर्वेक्षण मिशन पर रवाना हुई थी।

अटलांटिक के लिए अर्जेटीना के नौसेना कमांडर गैब्रियल गोंजालेज ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि 48 घंटे पहले पनडुब्बी से रेडियोइलेक्ट्रिक संचार टूट गया।

पनडुब्बी के साथ आखिरी बार संपर्क बुधवार को साधा गया था।

नौसेना प्रवक्ता एनरिक बाल्बी ने पनडुब्बी के मिलने की खबरों से इनकार किया है।

बाल्बी ने पनडुब्बी से जुड़ी अफवाहों के बारे में कहा कि पनडुब्बी में आग लगने की खबर आधिकारिक नहीं है।

उन्होंने बताया, “कोई तकनीकी खराबी हो सकती है। अभी तक पनडुब्बी से कोई संपर्क नहीं हुआ है।”

विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि चिली, अमेरिका और ब्रिटेन की सरकारों ने लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराया है और तलाशी के लिए मदद मिल रही है।

तीन विमान, चार पोत और एक हेलीकॉप्टर लापता पनडुब्बी को ढूंढने में लगे हैं।

एआरए सैन जुआन जर्मनी में बनी टीआर-1700 पनडुब्बी है, जिसे 1985 में अर्जेटीना की नौसेना में शामिल किया गया था।

अर्जेटीना की पनडुब्बी का संपर्क टूटा Reviewed by on . ब्यूनस आयर्स, 18 नवंबर (आईएएनएस)। अर्जेटीना की एक पनडुब्बी का दक्षिण अटलांटिक में संपर्क टूट गया है। इस पनडुब्बी में 44 लोग सवार थे।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुत ब्यूनस आयर्स, 18 नवंबर (आईएएनएस)। अर्जेटीना की एक पनडुब्बी का दक्षिण अटलांटिक में संपर्क टूट गया है। इस पनडुब्बी में 44 लोग सवार थे।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुत Rating:
scroll to top