Saturday , 27 April 2024

Home » भारत » आर. के नगर उपचुनाव : दिनाकरन ने शुरुआती बढ़त बनाई

आर. के नगर उपचुनाव : दिनाकरन ने शुरुआती बढ़त बनाई

चेन्नई, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)। पार्टी से अलग-थलग चल रहे अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के नेता टी.टी.वी दिनाकरन ने रविवार को राधाकृष्णन नगर (आर.के.नगर) निर्वाचन क्षेत्र के उप-चुनाव में शुरुआती बढ़त बना ली है। चुनाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एआईएडीएमके के नेता ई. मधुसूदनन दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।

मतगणना के पहले दौर के अंत में दिनाकरन को 5,339 मधुसूदनन को 2,738 और द्रमुक के मरुधु गणेश को 1,187 मत मिले।

क्वीन मैरी कॉलेज में रविवार सुबह मतों की गिनती शुरू हुई।

मुख्यमंत्री जयललिता के पांच दिसंबर 2016 को निधन के बाद 21 दिसंबर को इस सीट पर उपचुनाव हुए थे।

एआईएडीएमके के मुख्यालय में ज्यादा चहल-पहल नहीं देखी गई जबकि दिनाकरन के समर्थकों ने उनके निवास के बाहर एकत्रित होना शुरू कर दिया है।

आर. के नगर उपचुनाव : दिनाकरन ने शुरुआती बढ़त बनाई Reviewed by on . चेन्नई, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)। पार्टी से अलग-थलग चल रहे अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के नेता टी.टी.वी दिनाकरन ने रविवार को राधाकृष्णन नगर चेन्नई, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)। पार्टी से अलग-थलग चल रहे अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के नेता टी.टी.वी दिनाकरन ने रविवार को राधाकृष्णन नगर Rating:
scroll to top