Friday , 26 April 2024

Home » खेल » इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद संन्यास लेंगे हेराथ (लीड-1)

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद संन्यास लेंगे हेराथ (लीड-1)

कोलंबो, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। श्रीलंका क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक रंगना हेराथ ने क्रिकेट जगत से संन्यास का फैसला कर लिया है और इसके लिए उन्होंने वक्त भी तय किया है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपने बयान में इसकी जानकारी दी।

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एश्ले डी सिल्वा ने कहा कि वह हेराथ के इस फैसले का समर्थन करते हैं।

हेराथ इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद संन्यास ले लेंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर में खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मैच छह नवंबर को गॉल में खेला जाएगा। इसी मैदान पर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और इसी मैदान से वह विदाई भी लेंगे।

इसके साथ ही हेराथ को इस मैदान पर 100 विकेट लेने वाले मुथैय्या मुरलीथरन के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए एक और विकेट की जरूरत है, जिसे वह अपने आखिरी टेस्ट मैच के साथ पूरा करेंगे।

अपने टेस्ट करियर में हेराथ ने कुल 92 टेस्ट मैच खेले हैं और 430 विकेट लिए हैं। इसके अलावा, उन्होंने 71 वनडे मैचों में 74 और 17 टी-20 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 10वें सबसे सफलतम गेंदबाज हैं।

एसएलसी के सीईओ सिल्वा ने कहा, “हम हेराथ के फैसले का सम्मान भी करते हैं और समर्थन भी। उनका संन्यास श्रीलंका क्रिकेट के लिए बड़ा नुकसान है। बावजूद इसके हम उन्हें श्रीलंका क्रिकेट जगत में उनके अमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद देते हैं।”

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद संन्यास लेंगे हेराथ (लीड-1) Reviewed by on . कोलंबो, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। श्रीलंका क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक रंगना हेराथ ने क्रिकेट जगत से संन्यास का फैसला कर लिया है और इसके लिए उन् कोलंबो, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। श्रीलंका क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक रंगना हेराथ ने क्रिकेट जगत से संन्यास का फैसला कर लिया है और इसके लिए उन् Rating:
scroll to top