Friday , 26 April 2024

Home » खेल » एशियाई खेल (बास्केटबाल) : ताइवान से हारी भारतीय महिला टीम

एशियाई खेल (बास्केटबाल) : ताइवान से हारी भारतीय महिला टीम

जकार्ता, 19 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय महिला बास्केटबाल टीम को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में ताइवन ने 84-61 के भारी अंतर से हराया।

ग्रुप स्तर के मैचों में भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी हार है। ग्रुप ए के पहले मुकाबले में भारत को शुक्रवार को कजाकिस्तान के खिलाफ 61-79 से हार झेलनी पड़ी थी।

रविवार को हुए मुकाबले में भारत टीम की शुरुआत अच्छी रही लेकिन पहले गेम में ताइवन 18-17 से बढ़त बनाने में कामयाब रहा। दूसरे गेम में भारत ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन इस बार भी ताइवान की टीम 15-11 से आगे रही।

ताइवन ने तीसरे गेम में अपना दबदबा बनाए रखा और 31-17 के बड़े अंतर से आगे रही। मैच में काफी पिछड़ चुकी भारतीय टीम वापसी नहीं कर पाई और विपक्षी टीम ने अंतिम गेम में 20-16 की बढ़त बनाते हुए मैच अपने नाम किया।

अगले ग्रुप मुकाबले में भारत का सामना सोमवार को यूनिफाइड कोरिया से होगा।

एशियाई खेल (बास्केटबाल) : ताइवान से हारी भारतीय महिला टीम Reviewed by on . जकार्ता, 19 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय महिला बास्केटबाल टीम को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में ताइवन ने 84-61 के भारी अंतर से हराया। ग्रुप स्तर के मैचों में भारती जकार्ता, 19 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय महिला बास्केटबाल टीम को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में ताइवन ने 84-61 के भारी अंतर से हराया। ग्रुप स्तर के मैचों में भारती Rating:
scroll to top