Friday , 26 April 2024

Home » पर्यटन » केरल में पर्यटन को बढ़ावा देगा दुबई पर्यटन

केरल में पर्यटन को बढ़ावा देगा दुबई पर्यटन

November 28, 2015 7:30 pm by: Category: पर्यटन Comments Off on केरल में पर्यटन को बढ़ावा देगा दुबई पर्यटन A+ / A-

तिरुअनंतपुरम, 28 नवंबर (आईएएनएस)। दुबई पर्यटन विभाग ने केरल को पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने का फैसला किया है।

दुबई पर्यटन के निदेशक माजिद अल र्मी ने केरल की अपनी पहली यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ओमन चांडी से मुलाकात के बाद शनिववर को यह बात कही।

माजिद ने अपने कनिष्ठ सहयोगी के साथ करीब एक घंटे की उड़ान के जरिए केरल के पर्यटक स्थलों का नजारा लिया।

बाद में उन्होंने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ चांडी से मुलाकात की और पर्यटन से जुड़े मुद्दों पर बात की।

बैठक के बाद र्मी ने कहा, “हमने कुछ जगहें देखीं। जटायुपरा एडवेंचर पार्क बहुत आकर्षक है। हम दुबई में केरल के प्रचार की योजना बना रहे हैं। भविष्य में हम यहां निवेश के बारे में भी सोचेंगे। यह हमारी पहली केरल यात्रा है और हम आगे योजनाओं के साथ लौटेंगे।”

चांडी ने कहा, “हम लोग दुबई में राज्य के प्रचार-प्रसार के लिए संयुक्त रूप से समग्र योजना पर काम कर रहे हैं।”

जटायुपरा एडवेंचर पार्क यहां से 30 किलोमीटर दूर चट्टानों वाले पहाड़ पर बनाया गया है। 30 एकड़ में फैले इस पार्क को बनाने में 100 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। शिल्पकार और फिल्मकार राजीव आंचल के निरीक्षण में बने इस पार्क को जल्द ही आम लोगों के लिए खोला जाएगा।

केरल में पर्यटन को बढ़ावा देगा दुबई पर्यटन Reviewed by on . तिरुअनंतपुरम, 28 नवंबर (आईएएनएस)। दुबई पर्यटन विभाग ने केरल को पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने का फैसला किया है। दुबई पर्यटन के निदेशक माजिद अल र्मी ने केरल तिरुअनंतपुरम, 28 नवंबर (आईएएनएस)। दुबई पर्यटन विभाग ने केरल को पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने का फैसला किया है। दुबई पर्यटन के निदेशक माजिद अल र्मी ने केरल Rating: 0
scroll to top