Friday , 26 April 2024

Home » खेल » कोस्टा रिका ने माटोसास को बनाया नया कोच

कोस्टा रिका ने माटोसास को बनाया नया कोच

सैन जोस, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। उरुग्वे के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय मिडफील्डर गुस्तावो माटोसास को कोस्टा रिका की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 51 वर्षीय माटोसास अगले साल जनवरी से टीम के मुख्य कोच का पद संभालेंगे।

कोस्टा रिका फुटबाल महासंघ ने एक बयान में कहा कि माटोसास राष्ट्रीय टीम को 2022 फीफा विश्व कप के लिए तैयार करेंगे।

एक संवाददाता सम्मेलव में माटोसास ने कहा, “यह एक बेहतरीन चुनौती है और मैं इसके लिए बेहद उत्साहित हूं। मैं इस चुनौती का सामना करूंगा।”

वर्तमान में रोनाल्डो गोंजालेज मुख्य कोच के रूप में कोस्टा रिका का मार्गदर्शन कर रहे हैं। वह अंतरिम रूप से ऑस्कर रामिरेज के स्थान पर टीम को मुख्य कोच बने थे।

इस साल रूस में हुए फीफा विश्व कप में खराब परिणामों के कारण ऑस्कर को कोस्टा रिका को मुख्य कोच पद से हटा दिया गया।

कोस्टा रिका ने माटोसास को बनाया नया कोच Reviewed by on . सैन जोस, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। उरुग्वे के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय मिडफील्डर गुस्तावो माटोसास को कोस्टा रिका की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया ग सैन जोस, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। उरुग्वे के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय मिडफील्डर गुस्तावो माटोसास को कोस्टा रिका की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया ग Rating:
scroll to top