Friday , 26 April 2024

Home » भारत » जम्मू एवं कश्मीर में जेल से भागा आरोपी, पुलिसकर्मी निलंबित

जम्मू एवं कश्मीर में जेल से भागा आरोपी, पुलिसकर्मी निलंबित

जम्मू, 22 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के रियासी जिले में पुलिस की हिरासत से हत्या के प्रयास का आरोपी बैचेनी का नाटक करने के बाद भाग निकला। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।

इस घटना के वक्त ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर को कार्य की उपेक्षा करने के लिए निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “रोहित सिंह को पिछले सप्ताह उसके भाई और एक अन्य शख्स के साथ हत्या के प्रयास एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। यह गिरफ्तारी उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के बाद हुई थी।”

अधिकारी ने कहा कि रविवार को आरोपी ने बैरक के अंदर बैचेनी महसूस होने की शिकायत की, जिसके बाद उसे बाहर आने की अनुमति दे दी गई लेकिन मौका पाते ही वह वहां से भाग निकला। उन्होंने कहा कि सब इंस्पेक्टर अब्दुल कादिर वानी को निलंबित कर दिया गया है और रोहित सिंह के खिलाफ प्राथमिकी में पुलिस हिरासत से भागने का आरोप जोड़ दिया गया है।

जम्मू एवं कश्मीर में जेल से भागा आरोपी, पुलिसकर्मी निलंबित Reviewed by on . जम्मू, 22 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के रियासी जिले में पुलिस की हिरासत से हत्या के प्रयास का आरोपी बैचेनी का नाटक करने के बाद भाग निकला। एक अधिकारी ने इ जम्मू, 22 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के रियासी जिले में पुलिस की हिरासत से हत्या के प्रयास का आरोपी बैचेनी का नाटक करने के बाद भाग निकला। एक अधिकारी ने इ Rating:
scroll to top