Friday , 26 April 2024

Home » व्यापार » डिजिटल इंडिया से जुड़ने को इच्छुक इनफोकस

डिजिटल इंडिया से जुड़ने को इच्छुक इनफोकस

नई दिल्ली, 12 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिका स्थित स्मार्टफोन ब्रांड इनफोकस भारत सरकार के डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत यहां विनिर्माण का एक केंद्र स्थापित करने की योजना बना रहा है। इसके साथ ही इसने अमेजन के साथ समझौता करते हुए नए स्मार्टफोन लांच करने का बुधवार को प्रस्ताव रखा।

नई दिल्ली, 12 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिका स्थित स्मार्टफोन ब्रांड इनफोकस भारत सरकार के डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत यहां विनिर्माण का एक केंद्र स्थापित करने की योजना बना रहा है। इसके साथ ही इसने अमेजन के साथ समझौता करते हुए नए स्मार्टफोन लांच करने का बुधवार को प्रस्ताव रखा।

यह जानकारी कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

इनफोकस मोबाइल्स के प्रमुख (भारत), सचिन थापर ने हालांकि, उस स्थान का खुलासा नहीं किया, जहां कंपनी केंद्र स्थापित करना चाहती है, लेकिन उन्होंने कहा कि कंपनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परियोजना से जुड़ने की इच्छुक है।

थापर ने आईएएनएस से कहा, “इंटरनेट युक्त उपकरण उपलब्ध करा कर, हम प्रधानमंत्री के मोबाइल-शासन में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। भारत के दूरवर्ती इलाके में बैठे आम नागरिकों के पास सरकारी सेवाओं तक पहुंचने का साधन उसकी हथेली पर मौजूद होगा।”

भारत में विनिर्माण कारखाना स्थापित करना योजना का हिस्सा है, “परियोजना पर काम सितंबर में शुरू होगा।”

थापर ने कहा कि जहां तक स्मार्टफोन की मार्केटिंग और बिक्री का सवाल है, कंपनी इसकी बिक्री से पहले उचित ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर विचार करती है।

उन्होंने कहा, “हम हर उत्पाद के लिए उचित मंच चुनने पर ध्यान देते हैं। इसलिए, यह स्वाभाविक है कि अलग-अलग उपकरण के लिए बिक्री का तरीका अलग होता है।”

इनफोकस के मुताबिक, “पसंद अपनी पहुंच, लक्षित बाजार और विपणन रणनीति पर आधारित है। हमारा लक्ष्य हमारे विभिन्न स्मार्टफोन्स को सही उपभोक्ता तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक मंच की क्षमता का लाभ उठाना है।”

कंपनी के अनुसार, भारत एक महत्वपूर्ण बाजार है।

थापर ने कहा, “हम और उत्पाद पेश कर तथा अपनी आवश्यकतानुसार मानव संसाधन बढ़ा कर इस तेज गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था में निवेश करना जारी रखेंगे।”

उन्होंने कहा कि कंपनी भारत में मौजूद उपभोक्ताओं की आकांक्षाओं तथा इच्छाओं की पूर्ति के लिए बाजार में शोध कर रही है तथा रणनीति पर ध्यान दे रही है।

डिजिटल इंडिया से जुड़ने को इच्छुक इनफोकस Reviewed by on . नई दिल्ली, 12 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिका स्थित स्मार्टफोन ब्रांड इनफोकस भारत सरकार के डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत यहां विनिर्माण का एक केंद्र नई दिल्ली, 12 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिका स्थित स्मार्टफोन ब्रांड इनफोकस भारत सरकार के डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत यहां विनिर्माण का एक केंद्र Rating:
scroll to top