Friday , 26 April 2024

Home » व्यापार » डिश टीवी का डांस एक्टिव सर्विस लांच

डिश टीवी का डांस एक्टिव सर्विस लांच

नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)। डीटीएच ब्रांड डिश टीवी ने अपने प्लेटफार्म पर शुक्रवार को नए ‘डांस एक्टिव’ सेवा की शुरुआत की है, जो देश के लाखों डांस प्रेमियों को अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए एक मंच उपलब्ध कराएगा। ‘डांस विद माधुरी’ द्वारा संचालित, डिश टीवी के डांस एक्टिव सर्विस पर 100 से अधिक घंटे का डांस कन्टेन्ट उपलब्ध होगा।

नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)। डीटीएच ब्रांड डिश टीवी ने अपने प्लेटफार्म पर शुक्रवार को नए ‘डांस एक्टिव’ सेवा की शुरुआत की है, जो देश के लाखों डांस प्रेमियों को अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए एक मंच उपलब्ध कराएगा। ‘डांस विद माधुरी’ द्वारा संचालित, डिश टीवी के डांस एक्टिव सर्विस पर 100 से अधिक घंटे का डांस कन्टेन्ट उपलब्ध होगा।

पं. बिरजू महाराज, सरोज खान, टेरेंस लुईस, रेमो डिसूजा जैसे गुरुओं और भारत के अन्य प्रसिद्ध कोरियोग्राफर के समर्थन से संचालित डांस एक्टिव का उद्देश्य सभी तरह के डांस रूपों को एक ही मंच पर उपलब्ध कराना है।

कंपनी ने एक बयान में शुक्रवार को कहा कि डांस एक्टिव, सभी डांस प्रेमियों को डांसिंग से संबंधित लेसन उपलब्ध कराएगा और उन्हें अपने लिविंग रूम में आराम से बैठकर डांस के अलग-अलग स्वरूपों को जानने में सक्षम बनाएगा।

डिश टीवी ने कहा कि सदस्य अपनी पसंद के अनुसार डांस के किसी भी स्वरूप का चयन कर सकते हैं और अलग-अलग शैलियों के डांस स्टाइल की सूची से अपने पसंदीदा विकल्प का चयन कर सकते हैं, जिसमें कत्थक और भरतनाट्यम जैसी भारतीय शास्त्रीय शैली से लेकर जैज, कंटेंपरेरी, हिप हॉप, साल्सा, बचता और फ्ऱीस्टाइल बॉलीवुड जैसी पश्चिमी शैली शामिल है।

डिश टीवी समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल दुआ ने कहा, “डांस एक्टिव सर्विस का शुभारंभ हमारे मूल्य वर्धित सेवाओं (वीएएस) पोर्टफोलियो को बढ़ाने और दर्शकों के व्यापक समूह को सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में हमारे द्वारा उठाया गया एक और कदम है। यह ग्राहकों को अपने टीवी स्क्रीन के जरिए सीखने और नृत्य के जादू में लिप्त होने का अवसर उपलब्ध कराएगा।”

डांस एक्टिव सर्विस पर टिप्पणी करते हुए माधुरी दीक्षित ने कहा, “डांस विद माधुरी के माध्यम से हम डांस के प्रति जुनून को हर व्यक्ति तक पहुंचाने का उद्देश्य रखते हैं और हमें पूर्ण विश्वास है कि डिश टीवी के साथ हमारा सहयोग लाखों लोगों को अपने लिविंग रूम में ही डांस सीखने में सक्षम बनाएगा। हमने कोरियोग्राफर की एक शानदार टीम तैयार करने में काफी मेहनत की है, जो हमें इस उद्देश्य को प्राप्त करने में मदद करते हैं।”

डांस एक्टिव 45 रुपये की मासिक कीमत पर चैनल नंबर 454 पर उपलब्ध होगा। यह सेवा 14 नवंबर से 28 नवंबर तक मुफ्त उपलब्ध होगी।

डिश टीवी का डांस एक्टिव सर्विस लांच Reviewed by on . नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)। डीटीएच ब्रांड डिश टीवी ने अपने प्लेटफार्म पर शुक्रवार को नए 'डांस एक्टिव' सेवा की शुरुआत की है, जो देश के लाखों डांस प्रेमियों को नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)। डीटीएच ब्रांड डिश टीवी ने अपने प्लेटफार्म पर शुक्रवार को नए 'डांस एक्टिव' सेवा की शुरुआत की है, जो देश के लाखों डांस प्रेमियों को Rating:
scroll to top