Friday , 26 April 2024

Home » विश्व » पाकिस्तान ने ईद पर जारी किए नए नोट

पाकिस्तान ने ईद पर जारी किए नए नोट

इस्लामाबाद, 18 जून (आईएएनएस)। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) ने ईद-उल-फितर के अवसर पर तीन अरब डॉलर कीमत के नए ताजा नोट जारी किए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पाकिस्तान में ईद पर परिवार के बुजुर्ग द्वारा घर के बच्चों को उपहार में नकदी पैसे बांटने की पुरानी परंपरा है।

यह परंपरा के कारण सरकार हर साल विभिन्न मूल्य के ताजा नोट जारी करने के लिए मजबूर होती है।

एसबीपी ने कहा, “पिछले साल की तुलना में इस साल नए नोटों की मांग 50 फीसदी बढ़ी है।”

एक निजी बैंक के प्रबंधक ताहिर मुहम्मद खान ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ से कहा कि पहले लोग नए नोट लेने के लिए लाइनों में इंतजार लगाते थे, लेकिन इस साल एसबीपी ने पाकिस्तान बैंक एसोसिएशन के साथ मिलकर नोट जारी करने के लिए एक एसएमएस सेवा शुरू की।

पाकिस्तान में ईद-उल-फितर लगातार तीन दिनों तक मनाया जाता है।

पाकिस्तान ने ईद पर जारी किए नए नोट Reviewed by on . इस्लामाबाद, 18 जून (आईएएनएस)। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) ने ईद-उल-फितर के अवसर पर तीन अरब डॉलर कीमत के नए ताजा नोट जारी किए हैं।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के म इस्लामाबाद, 18 जून (आईएएनएस)। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) ने ईद-उल-फितर के अवसर पर तीन अरब डॉलर कीमत के नए ताजा नोट जारी किए हैं।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के म Rating:
scroll to top