Saturday , 27 April 2024

Home » व्यापार » पैनासोनिक ने ‘एलुगा’ सीरीज में नया स्मार्टफोन उतारा

पैनासोनिक ने ‘एलुगा’ सीरीज में नया स्मार्टफोन उतारा

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। ‘एलुगा’ सीरीज का विस्तार करते हुए पैनासोनिक ने बुधवार को ‘बिग व्यू’ डिस्प्ले के साथ ‘रे 530’ स्मार्टफोन 8,999 रुपये में भारतीय बाजार में लांच किया।

यह एक ड्युअल सिम स्मार्टफोन है, जिसमें 5.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, 3 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और फेस अनलॉक फीचर है।

इस डिवाइस में पैनासोनिक का ट्रेडमार्क आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) संचालित असिस्टेंट – अर्बो हब है।

पैनासोनिक इंडिया के व्यापार प्रमुख (मोबिलिटी डिविजन) पंकज राणा ने कहा, “‘एलुगा रे’ प्रदर्शन का पॉवरहाउस है, जो असाधारण फीचर्स पेश करता है, जिसमें हाई डेफिनिशन डिस्प्ले, स्टाइलिश लुक्स, और एआई -अर्बो हब शामिल हैं, जो लाइफ को आसान बनाने के लिए हमारा वन स्टॉप एप है।”

यह एंड्रायड ओरियो 8.0 पर चलता है। इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज के क्वैडकोर प्रोसेसर के साथ 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है। साथ ही 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा और पांच मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

यह काले और नीले रंग में विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफार्म्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

पैनासोनिक ने ‘एलुगा’ सीरीज में नया स्मार्टफोन उतारा Reviewed by on . नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। 'एलुगा' सीरीज का विस्तार करते हुए पैनासोनिक ने बुधवार को 'बिग व्यू' डिस्प्ले के साथ 'रे 530' स्मार्टफोन 8,999 रुपये में भारतीय नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। 'एलुगा' सीरीज का विस्तार करते हुए पैनासोनिक ने बुधवार को 'बिग व्यू' डिस्प्ले के साथ 'रे 530' स्मार्टफोन 8,999 रुपये में भारतीय Rating:
scroll to top