Friday , 26 April 2024

Home » व्यापार » महंगाई दर 2015-16 में 3.7 फीसदी संभव : रपट

महंगाई दर 2015-16 में 3.7 फीसदी संभव : रपट

नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)। मौजूदा कारोबारी साल की औसत महंगाई दर 3.7 फीसदी रह सकती है। यह अनुमान दुन एंड ब्रैडस्ट्रीट (डीएंडबी) का है। महंगाई दर गत कारोबारी साल में औसतन दो फीसदी रही थी।

डीएंडबी ने रविवार को एक बयान में कहा, “(थोक) महंगाई दर 2015-16 में बढ़कर 3.7 फीसदी रहने का अनुमान है, जो 2014-15 में दो फीसदी थी।”

डीएंडबी ने अपनी एक रपट में कहा, “यदि मानसून सामान्य से कम रहता है, तो कृषि क्षेत्र के प्रभावित होने के साथ-साथ खाद्य वस्तुओं की कीमत बढ़ने के कारण महंगाई दर भी बढ़ सकती है।”

महंगाई दर में तीन साल से गिरावट दर्ज की जा रही है। 2014-15 में यह दर दो फीसदी थी। 2013-3-14 में छह फीसदी थी और उससे भी एक साल पहले 2012-13 में यह 7.4 फीसदी थी।

सस्ते ईंधन और खाद्य मूल्य में गिरावट के कारण नवंबर 2014 से महंगाई दर नकारात्मक चल रही है। फरवरी 2015 में यह नकारात्मक 2.06 फीसदी, जनवरी में नकारात्मक 0.39 फीसदी, दिसंबर 2014 में नकारात्मक 0.50 फीसदी और नवंबर 2014 में यह नकारात्मक 0.17 फीसदी थी।

भारतीय रिजर्व बैंक ने अप्रैल में मौद्रिक नीति समीक्षा में मुख्य दरों में कोई बदलाव नहीं किया।

इस संदर्भ में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने फरवरी में बजट में वित्तीय घाटा कम करने के कार्यक्रम को एक साल और आगे बढ़ा दिया और कहा कि कार्यक्रम की समय सीमा पर सख्ती से कायम रहने से विकास प्रभावित होगा।

महंगाई दर 2015-16 में 3.7 फीसदी संभव : रपट Reviewed by on . नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)। मौजूदा कारोबारी साल की औसत महंगाई दर 3.7 फीसदी रह सकती है। यह अनुमान दुन एंड ब्रैडस्ट्रीट (डीएंडबी) का है। महंगाई दर गत कारोबारी साल नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)। मौजूदा कारोबारी साल की औसत महंगाई दर 3.7 फीसदी रह सकती है। यह अनुमान दुन एंड ब्रैडस्ट्रीट (डीएंडबी) का है। महंगाई दर गत कारोबारी साल Rating:
scroll to top