Saturday , 27 April 2024

Home » व्यापार » रुपया कमजोर हुआ, 70 के स्तर से नीचे (लीड-1)

रुपया कमजोर हुआ, 70 के स्तर से नीचे (लीड-1)

मुंबई, 17 अगस्त (आईएएनएस)। डॉलर के मुकाबले रुपये में शुक्रवार को ओवरसीज बाजारों में कमजोरी बनी हुई है।

विश्लेषकों के मुताबिक, यह रुझान अगले सप्ताह तक घरेलू करंसी बाजार में बना रह सकता है।

रुपये की कमजोरी में भूराजनीतिक कारणों के अलावा अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रम विदेशी पूंजी बहिर्भाव है।

दोपहर 12.45 बजे अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 70.10 के स्तर के आसपास रहा।

पारसी नववर्ष की वजह से शुक्रवार को घरेलू स्पॉट करेंसी बाजार बंद है। गुरुवार को रुपया स्पॉट बाजार में 70.39 डॉलर के रिकॉर्ड निम्न स्तर पर रहा।

रुपया कमजोर हुआ, 70 के स्तर से नीचे (लीड-1) Reviewed by on . मुंबई, 17 अगस्त (आईएएनएस)। डॉलर के मुकाबले रुपये में शुक्रवार को ओवरसीज बाजारों में कमजोरी बनी हुई है।विश्लेषकों के मुताबिक, यह रुझान अगले सप्ताह तक घरेलू करंसी मुंबई, 17 अगस्त (आईएएनएस)। डॉलर के मुकाबले रुपये में शुक्रवार को ओवरसीज बाजारों में कमजोरी बनी हुई है।विश्लेषकों के मुताबिक, यह रुझान अगले सप्ताह तक घरेलू करंसी Rating:
scroll to top