Friday , 26 April 2024

Home » मनोरंजन » ‘विंडोज’ के जरिए अधिक दर्शकों से जुड़ने की ख्वाहिश : स्टीव मैक्वीन

‘विंडोज’ के जरिए अधिक दर्शकों से जुड़ने की ख्वाहिश : स्टीव मैक्वीन

लॉस एंजेलिस, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। ऑस्कर विजेता फिल्म निर्माता स्टीव मैक्वीन की प्रशंसा ’12 इयर्स ए स्लेव’ जैसी फिल्मों के लिए की जाती है और वे गंभीर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनकी नई थ्रिलर फिल्म ‘विंडोज’ मल्टीप्लेक्सेज के लिए बनाई गई है। उनका कहना है कि इस फिल्म के जरिए वे दर्शकों के विस्तृत समूह से जुड़ना चाहते हैं।

लॉस एंजेलिस, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। ऑस्कर विजेता फिल्म निर्माता स्टीव मैक्वीन की प्रशंसा ’12 इयर्स ए स्लेव’ जैसी फिल्मों के लिए की जाती है और वे गंभीर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनकी नई थ्रिलर फिल्म ‘विंडोज’ मल्टीप्लेक्सेज के लिए बनाई गई है। उनका कहना है कि इस फिल्म के जरिए वे दर्शकों के विस्तृत समूह से जुड़ना चाहते हैं।

अपने करियर के दौरान उन्होंने बहुत ही सीमित फिल्में बनाई है और उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्म ’12 इयर्स ए स्लेव’ रही है, जिसने दुनिया भर में 18.8 अरब डॉलर की कमाई की थी जबकि उनकी अन्य फिल्मों में दो करोड़ डॉलर से भी कम कमाई की थी। ‘विंडोज’ से मैक्वीन नए दर्शकों से जुड़ना चाहते हैं।

उन्होंने ‘हॉलीवुड रिपोर्टर’ को बताया, “मैं अधिक बड़े दर्शक समूह से जुड़ना चाहता हूं। अगर आप वास्तविक बदलाव चाहते हैं तो आपको उन लोगों से जुड़ना होगा जिनके बारे में आप फिल्म बनाते हैं। लेकिन मेरा राजनीतिक, बौद्धिक वचनबद्धता का स्तर गिरा नहीं है। मैं ऊपर ही उठा हूं ना कि नीचे गिरा हूं।”

‘विंडोज’ के जरिए अधिक दर्शकों से जुड़ने की ख्वाहिश : स्टीव मैक्वीन Reviewed by on . लॉस एंजेलिस, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। ऑस्कर विजेता फिल्म निर्माता स्टीव मैक्वीन की प्रशंसा '12 इयर्स ए स्लेव' जैसी फिल्मों के लिए की जाती है और वे गंभीर फिल्में बन लॉस एंजेलिस, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। ऑस्कर विजेता फिल्म निर्माता स्टीव मैक्वीन की प्रशंसा '12 इयर्स ए स्लेव' जैसी फिल्मों के लिए की जाती है और वे गंभीर फिल्में बन Rating:
scroll to top