Friday , 26 April 2024

Home » भारत » सीबीआई निदेशक पद से हटाए गए आलोक वर्मा का इस्तीफा

सीबीआई निदेशक पद से हटाए गए आलोक वर्मा का इस्तीफा

नई दिल्ली, 11 जनवरी (आईएएनएस)। सीबीआई निदेशक पद से हटाए गए आलोक वर्मा ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया।

वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति द्वारा पद से हटाए जाने के एक दिन बाद इस्तीफा दिया है। वर्मा को अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड्स के महानिदेशक के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई थी।

लेकिन वर्मा ने नए पद का कार्यभार संभालने से इनकार कर दिया और अपना इस्तीफा सरकार को भेज दिया।

वर्मा ने कार्मिक सचिव चंद्रमौली सी. को लिखे एक पत्र में कहा, “अधोहस्ताक्षरी पहले ही 31 जुलाई, 2017 को सेवानिवृत्त हो चुका था और सिर्फ सीबीआई निदेशक के तौर पर 31 जनवरी, 2019 तक सरकार की सेवा में रहने वाला था।”

उन्होंने कहा, “अधोहस्ताक्षरी अब सीबीआई निदेशक नहीं है और वह अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड की सेवानिवृत्त उम्र पहले ही पार कर चुका है। इसके अनुसार, अधोहस्ताक्षरी को आज से सेवानिवृत्त समझा जाए।”

वर्मा का सीबीआई प्रमुख के रूप में दो साल का कार्यकाल 31 जनवरी को समाप्त होने वाला था।

सीबीआई निदेशक पद से हटाए गए आलोक वर्मा का इस्तीफा Reviewed by on . नई दिल्ली, 11 जनवरी (आईएएनएस)। सीबीआई निदेशक पद से हटाए गए आलोक वर्मा ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया।वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चस् नई दिल्ली, 11 जनवरी (आईएएनएस)। सीबीआई निदेशक पद से हटाए गए आलोक वर्मा ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया।वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चस् Rating:
scroll to top