Saturday , 27 April 2024

Home » विश्व » ‘सीरिया में 30,000 और नागरिकों ने संघर्षरत गोता को छोड़ा’

‘सीरिया में 30,000 और नागरिकों ने संघर्षरत गोता को छोड़ा’

दमिश्क, 18 मार्च (आईएएनएस)। मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि सीरिया के करीब 30,000 नागरिकों ने राजधानी दमिश्क के बाहर स्थित विद्रोही नियंत्रित पूर्वी गोता को छोड़ दिया है।

समाचार एजेंसी ‘सना’ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात दो रास्तों, हामौरिएह और हारस्ता से जनसमूह की निकासी हुई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को पूर्वी गौता में शुरू हुई बड़े पैमाने पर लोगों को सुरक्षित निकालने की प्रक्रिया की यह नवीनतम श्रृंखला है जो अभी भी जारी है।

शनिवार को सीरियन ऑब्र्जेवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने बताया कि पिछले 72 घंटों में 50 हजार लोगों ने पूर्वी गोता को छोड़ा है।

एसओएचआर ने कहा कि पूर्वी गोता में 18 फरवरी को हिंसा तेज होने के बाद से करीब 1,394 लोग मारे गए हैं जिनमें 271 नाबालिग और 173 महिलाएं हैं।

‘सीरिया में 30,000 और नागरिकों ने संघर्षरत गोता को छोड़ा’ Reviewed by on . दमिश्क, 18 मार्च (आईएएनएस)। मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि सीरिया के करीब 30,000 नागरिकों ने राजधानी दमिश्क के बाहर स्थित विद्रोही नियंत्रित पू दमिश्क, 18 मार्च (आईएएनएस)। मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि सीरिया के करीब 30,000 नागरिकों ने राजधानी दमिश्क के बाहर स्थित विद्रोही नियंत्रित पू Rating:
scroll to top