Saturday , 27 April 2024

Home » व्यापार » सैमसंग ने ‘एक्सिनोस 9810’ चिपसेट उतारा

सैमसंग ने ‘एक्सिनोस 9810’ चिपसेट उतारा

सियोल, 11 नवंबर (आईएएनएस)। अगले साल गैलेक्सी एस9 के लांचिंग से पहले एक नए प्रोसेसर के लांच करने की अफवाहों पर विराम लगाते हुए सैमसंग ने अपना नवीनतम ‘एक्सिनोस 9810’ चिपसेट बिना किसी शोर-शराबे के लांच कर दिया है।

सियोल, 11 नवंबर (आईएएनएस)। अगले साल गैलेक्सी एस9 के लांचिंग से पहले एक नए प्रोसेसर के लांच करने की अफवाहों पर विराम लगाते हुए सैमसंग ने अपना नवीनतम ‘एक्सिनोस 9810’ चिपसेट बिना किसी शोर-शराबे के लांच कर दिया है।

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में शुक्रवार की देर रात लिखा, “एक्सिनोस 9 सीरीज 9810 सैमसंग का नवीनतम फ्लैगशिप प्रोसेसर है, जिसमें तीसरी पीढ़ी का कस्टम सीपीयू कोर्स, उन्नत जीपीयू, और उद्योग के पहले 6सीए समर्थन के साथ गीगाबिट एलटीई मोडेम है।”

इसका निर्माण दूसरी पीढ़ी की 10 नैनोमीटर (एनएम) प्रोसेस तकनीक से किया गया है।

एंड्रायड अथॉरिटी की एक रिपोर्ट में कहा गया, “इसका न तो कोई लांच इवेंट हुआ और न ही कोई प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई।”

सैमसंग का ‘एक्सिनोस 9810’ चिप उसके पहले एक्सिनोस 9 सीरीज चिप – 8895 का उत्तराधिकारी है, जोकि गैलेक्सी एस8 और नोट 8 जैसे फ्लैगशिप डिवाइसों में लगा है।

यह नया प्रोसेसर 1.2 जीबीपीएस डाउनलोड स्पीड का वादा करता है, जो इसमें 6 बैंड एलटीई कैरियर एग्रीगेशन प्रौद्योगिकी, 4गुणा4 एमआईएमओ, और 256 क्यूएएम का कमाल है।

सैमसंग ने ‘एक्सिनोस 9810’ चिपसेट उतारा Reviewed by on . सियोल, 11 नवंबर (आईएएनएस)। अगले साल गैलेक्सी एस9 के लांचिंग से पहले एक नए प्रोसेसर के लांच करने की अफवाहों पर विराम लगाते हुए सैमसंग ने अपना नवीनतम 'एक्सिनोस 98 सियोल, 11 नवंबर (आईएएनएस)। अगले साल गैलेक्सी एस9 के लांचिंग से पहले एक नए प्रोसेसर के लांच करने की अफवाहों पर विराम लगाते हुए सैमसंग ने अपना नवीनतम 'एक्सिनोस 98 Rating:
scroll to top