सियोल/वाशिंगटन, 28 मई (आईएएनएस)। अमेरिका के सशस्त्र बलों ने भूल से नौ अमेरिकी राज्यों सहित दक्षिण कोरिया के सैन्य केंद्र में सक्रिय एंथ्रेक्स के नमूने भेज दिए हैं। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी ‘एफे’ ने यूएसएफके के बयान का हवाला देते हुए कहा कि दक्षिण कोरिया के ओसन वायु सेना केंद्र की प्रयोगशाला में भेजे गए नमूनों को नष्ट कर दिया गया है। ऐसा विश्वास है कि ये नमूने सक्रिय नहीं थे लेकिन वास्तव में ये सक्रिय जीवाणु थे।
यूएसएफके और रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है, “इससे जनता को कोई खतरा नहीं है, क्योंकि इससे एंथ्रेक्स संक्रमण के कोई संदिग्ध या पुख्ता मामले सामने नहीं आए हैं।”
एंथ्रेक्स के ये नमूने अमेकिा के मेरीलैंड, टेक्सस, विस्कोन्सिन, डेलावेयर, न्यूजर्सी, टेनिसी, न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया और वर्जिनिया की प्रयोगशालाओं में मार्च 2014 से मार्च 2015 के बीच भेजे गए।
ये सभी नमूनवे उटाह के सैन्य प्रयोगशाला से भेजे गए हैं।
अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता स्टीव वॉरेन का कहना है कि इस मामले की जांच चल रही है और रक्षा मंत्रालय ने इस मामले के स्पष्ट हो जाने तक एंथ्रेक्स की आपूर्ति पर रोक लगा दी है।