सूत्रों ने कहा कि युवक की आयु 20 वर्ष के आसपास है, जिसे मध्य गाजा में एक शरणार्थी शिविर में पांव में गोली लगी। उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस बीच, इजरायली पुलिस रेडियो ने कहा कि गाजा पट्टी के निकट इजरायली सैनिक पर गोली चलाई गई, जिसके बाद उसने बचाव के लिए गोलियां चलाईं। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
गाजा पट्टी के साथ सीमा पर इजरायल ने एक सुरक्षा बफर जोन का निर्माण कर रखा है।
वेस्ट बैंक व पूर्वी जेरूसलम में फिलिस्तीनी शहरों में सोमवार को ही इजरायली सुरक्षाबलों ने छापेमारी कर 19 फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया।