तिरूवनंतपुरम, 29 जनवरी (आईएएनएस)। केरल में सौर घोटाले में घिरे मुख्यमंत्री ओमन चांडी के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्षी वाम दलों की युवा शाखा व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को विरोध-प्रदर्शन किया।
मुख्यमंत्री पर घोटाले की आंच तब आई है, जब मामले की दूसरी आरोपी सरिता नायर ने बुधवार को कहा कि उसने चांडी को रिश्वत दी थी।
राज्य में वाम दलों की युवा शाखा के कार्यकर्ताओं व भाजपा ने प्रदेश सचिवालय तक मार्च किया। उन्होंने पुलिस पर पथराव भी किया, जिसके कारण पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारों का इस्तेमाल करना पड़ा और लाठी चार्ज के साथ ही आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े।
कोझिकोड, कोच्चि तथा पथानामथित्ता से भी पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों की खबरें आई हैं।
मामला शांत होने तक चांडी यहां अपने आधिकारिक आवास में ही रहे, जहां उन्होंने शीर्ष पुलिस अधिकारियों व कैबिनेट के साथियों से मुलाकात की।
राज्यव्यापी यात्रा पर निकले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पोलित ब्यूरो के सदस्य पिनारायी विजयन ने संवाददाताओं से पलक्कड़ में कहा कि इस संकट का एक ही समाधान है, मुख्यमंत्री का इस्तीफा।
इसी बीच, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) गठबंधन के दूसरे सबसे बड़े घटक इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के शीर्ष नेताओं ने मलप्पुरम में मुलाकात की और चांडी को समर्थन करने का फैसला किया।
आईयूएमएल के सर्वोच्च नेता हैदर अली साहिब ने संवाददाताओं से पलक्कड़ में कहा, “हम इसे कुछ नहीं, बस एक राजनीति से प्रेरित विरोध के रूप में देखते हैं।”
बार घोटाले में पिछले साल इस्तीफा देने वाले पूर्व वित्त मंत्री के.एम.मणि ने कहा कि एक प्राथमिकी दर्ज करने की शुरुआत का कोई अर्थ नहीं निकलता।