नई दिल्ली, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के गुरुवार के बयान के बाद पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने उनसे शुक्रवार को मुलाकात की।
आडवाणी ने कहा था कि उनकी पार्टी ने कभी भी अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को ‘देश-विरोधी’ नहीं माना है।
पुष्ट सूत्रों ने कहा, “आडवाणी से मुलाकात करने जोशी उनके घर पहुंचे।”
जोशी ने आडवाणी से उस दिन मुलाकात की है, जब लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है।
उनके कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार, इंदौर की मौजूदा सांसद ने भाजपा नेतृत्व से पार्टी उम्मीदवार को लेकर संशय समाप्त करने का आग्रह किया।
1991 से गांधीनगर संसदीय क्षेत्र से पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे आडवाणी को टिकट नहीं दिया गया और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने वहां से अपना नामांकन भरा है।
इससे पहले जोशी ने भी कानपुर की जनता को पत्र लिखकर कहा था कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं और भाजपा महासचिव रामलाल ने उनसे चुनाव नहीं लड़ने के लिए कहा है।
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र को भी टिकट नहीं दिया गया है।