नई दिल्ली, 28 मई (आईएएनएस)। खेल मंत्रालय ने ओलम्पिक 2016 और 2020 को ध्यान में रखकर शुरू किए गए टार्गेट ओलम्कि पोडियम (टीओपी) योजना के लिए 39 खिलाड़ियों का और चयन किया है।
इससे पहले मंत्रालय अपनी शीर्ष योजना के लिए 45 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर चुका है।
खेल मंत्रालय इस योजना के तहत 10 खिलाड़ियों को तैयारी में मदद के लिए 1.35 करोड़ रुपये आवंटित कर चुका है।
टीओपी योजना के तहत खेल मंत्रालय ने तीरंदाजों के लिए मेंटर प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया है।
इस योजना का उद्देश्य ओलम्पिक में देश को पदक दिलाने की संभावना वाले खिलाड़ियों को तैयारी में मदद मुहैया कराना है।