नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) की तीसरी इंटरस्टेट चैम्पियनशिप के अंतिम दिन गुरुवार को मेजबान स्कूल हंसराज मॉर्डन स्कूल (एचआरएमएस) ने छह श्रेणी में जीत हासिल की।
नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) की तीसरी इंटरस्टेट चैम्पियनशिप के अंतिम दिन गुरुवार को मेजबान स्कूल हंसराज मॉर्डन स्कूल (एचआरएमएस) ने छह श्रेणी में जीत हासिल की।
एचआरएमएस स्कूल के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रतिभा दिखाई और जूनियर बालक एकल वर्ग और जूनियर टीम स्पर्धा के अलावा जूनियर बालिका और सीनियर बालिका वर्ग में भी जीत हासिल की।
एचआरएमस की मनिका केसर ने जूनियर बालिका वर्ग में अपनी विपक्षी के खिलाफ 3-2 से जीत दर्ज की। वहीं बालक वर्ग में तेजस नारंग ने विश्वा भारती के समर्थ को जूनियर बालक वर्ग में 3-0 से मात दी।
इस चैम्पियनशिप में कुल 4,000 बालक बालिकाओं ने हिस्सा लिया था। चैम्पियनशिप का आयोजन दिल्ली राज्य टेबल टेनिस संघ (डीएसटीटीए) के मार्गदर्शन में किया था।