चेन्नई, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। चेन्नई के लोयोला कॉलेज के पूर्व छात्रों द्वारा गठित पनपाडु मक्कल थोडरबागम ने एक सर्वे में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में द्रमुक मोर्चे की जीत का अनुमान लगाया है। हालांकि लोयोला कॉलेज ने इस सर्वे से किसी तरह के जुड़ाव से इंकार किया है।
पनपाडु मक्कल थोडारबागम ने शुक्रवार को कहा कि द्रमुक नीत गठबंधन 40 लोकसभा सीटों (तमिलनाडु की 39 और पुडुचेरी की एक) में से 27 से 33 सीटों पर संभावित रूप से जीत दर्ज करेगा।
सर्वे के मुताबिक, सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक नीत गठबंधन तीन से पांच लोकसभा सीटों पर और अन्नाद्रमुक के बागी नेता टी.टी.वी. दिनाकरन की एएमएमके दो सीटों पर जीत हासिल कर सकती है।
तमिलनाडु की 18 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव में सर्वे ने द्रमुक को नौ से 11 सीटें, अन्नाद्रमुक को दो और एएमएमके को तीन से चार सीटों पर विजयी दिखाया है।
इसबीच, लोयोला कॉलेज ने अपने कुछ पूर्व छात्रों द्वारा किए गए सर्वे से किसी प्रकार का संबंध होने से इंकार किया है।
लोयोला कॉलेज ने एक बयान में कहा कि उसका पनपाडु मक्कल थोडारबागम से किसी प्रकार से कोई संबंध नहीं है।