Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 पधारो रोशन भारत में | dharmpath.com

Sunday , 18 May 2025

Home » धर्मंपथ » पधारो रोशन भारत में

पधारो रोशन भारत में

अंतर्राष्ट्रीय जगत में भारत की नई रोशन होती छवि की पृष्ठभूमि में सरकार ने चर्चित ‘मेक इन इंडिया’ के अपने कार्यक्रम की तरह देश विदेश के पर्यटकों को ‘वेलकम टु इन्क्रेडेबल इंडिया’ यानी ‘पधारो इस रोशन भारत में’ का न्योता दिया है।

अंतर्राष्ट्रीय जगत में भारत की नई रोशन होती छवि की पृष्ठभूमि में सरकार ने चर्चित ‘मेक इन इंडिया’ के अपने कार्यक्रम की तरह देश विदेश के पर्यटकों को ‘वेलकम टु इन्क्रेडेबल इंडिया’ यानी ‘पधारो इस रोशन भारत में’ का न्योता दिया है।

‘स्वच्छ भारत, स्वच्छ स्मारक और स्वच्छ पर्यटन’ की इस मुहिम के तहत ताजमहल, कुतुब मीनार, खजुराहो, सारनाथ, कोणार्क सूर्य मंदिर जैसे देश के जाने माने 25 स्मारकों व पर्यटन स्थलों को ‘स्वच्छ भारत अभियान’ से जोड़कर उन्हें ‘आदर्श स्मारक’ बनाने के साथ, वहां सैलानियों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि भारत के पर्यटन स्थलों से सैलानी सुखद अनुभव व अमिट यादों के साथ-साथ, ऐसे ही और पर्यटन स्थलों को देखने की चाहत के साथ दोबारा आएं।

पर्यटन मंत्रालय पर्यटन के क्षेत्र में विकास की संभावनाओं के नए द्वार खोल रहा है। केंद्र सरकार विदेशी मुद्रा के अर्जन के लिए पर्यटन को एक बेहद अहम सेक्टर मान रही है। चाहे घरेलू पर्यटक हों या सात समंदर पार कर भारत की धरती पर कदम रखने वाले विदेशी पर्यटक, उन्हें यहां घूमने-फिरने में कोई दिक्कत नहीं हो, इस पर केंद्र सरकार का विशेष ध्यान है। यही नहीं, इस मुहिम में राज्य सरकारों को भी शामिल करने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि उनके सार्थक सहयोग के बिना पर्यटकों को लुभाने की योजना परवान नहीं चढ़ सकती।

विगत 25 दिसंबर को ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर यह मुहिम शुरू की गई। इस मुहिम से न केवल पर्यटक भारत में बेहतर रखरखाव वाले पर्यटन स्थलों को देखकर सुखद अनुभूति कर सकेंगे और भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जान सकेंगे, बल्कि इससे देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी। इससे पर्यटन से अर्जित होने वाली विदेशी मुद्रा तो बढ़ेगी ही, भारत की छवि भी और निखरेगी।

केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने उम्मीद जताई है कि इन नए कदमों से देश में आने वाले विदेशी पर्यटकों की वर्तमान संख्या 72 लाख से बढ़कर तीन वर्ष में लगभग दुगुनी हो सकेगी। इसी मुहिम के तहत उठाए जा रहे कदमों के नतीजे दिखने लगे हैं।

इसके अंतर्गत भारतीय पुरातत्व विभाग ने अपने अधीनस्थ राष्ट्रीय महत्व के 3680 स्मारकों एवं पर्यटन स्थलों में से 25 स्मारकों की पहचान ‘आदर्श स्मारक’ के रूप में की है और इनके बेहतर रखरखाव के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

इनमें से कुछ स्थल लेह स्थित लेह पैलेस, नई दिल्ली स्थित हुमायूं का मकबरा, आगरा का ताजमहल, नई दिल्ली स्थित कुतुब मीनार, दिल्ली स्थित लाल किला, मध्य प्रदेश स्थित खजुराहो और मांडू महल, उत्तर प्रदेश स्थित फतेहपुर सीकरी और सारनाथ, बिहार स्थित वैशाली, राजस्थान स्थित कुंभलगढ़ किला तथा गुजरात स्थित रानी की वाव सहित कुछ अन्य स्मारक हैं।

इन स्मारकों पर वाई-फाई सुविधा, सुरक्षा, अतिक्रमण मुक्त क्षेत्र आदि सुनिश्चित किये जाने जैसे कदम उठाए जा रहे हैं। पर्यटन मंत्रालय के इस कार्यक्रम के तहत इन स्थानों पर विकलांगों के लिए भी विशेष सुविधाएं होंगी।

पर्यटन मंत्रालय के अनुसार, इस नई मुहिम में अनेक प्रभावी कदमों को समाविष्ट किया गया है। इसके अंतर्गत पर्यटकों की सुरक्षा के लिए, पर्यटन पुलिस का गठन, इंडिया हेल्पलाइन की स्थापना, विशेष तौर पर महिला सैलानियों के लिए प्र्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त, पर्यटकों को सड़क किनारे बने ‘खोकों’ में भारत के मशहूर लजीज व्यंजन यानी ‘स्ट्रीट फूड’ स्वच्छता के साथ उपलब्ध कराने, वेब आधारित ई-टिकटिंग की शुरुआत, ब्रेल लिपि में पर्यटन पुस्तिकाएं उपलब्ध करना इत्यादि ऐसी ही कुछ पहल है।

पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बंदोबस्त बेहतर किए जाने पर बल देते हुए विभागीय सूत्रों का कहना है कि पर्यटकों, खासकर महिला पर्यटकों से जुड़ी आपराधिक घटनाओं के बारे में मीडिया में आने वाली खबरों को ध्यान में रखते हुए विदेशी टूर ऑपरेटर और भारत की संभावित यात्रा के इच्छुक लोग इस पर चिंता जताते रहे हैं। इस क्षेत्र के दलाल भी उनके लिए चिंता का विषय है।

इसे ध्यान में रखते हुए पर्यटन मंत्रालय ने प्रायोगिक आधार पर ‘इन्क्रेडेबल इंडिया हेल्पलाइन’ की स्थापना की है, ताकि किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति में पर्यटकों को आवश्यक मदद मिल सके। इसमें चिकित्सा सहायता भी शामिल हैं।

इसके लिए टोल फ्री नंबर 1800111363 है या संक्षिप्त कोड 1363 है। इसके अलावा पर्यटन मंत्रालय की वेबसाइट पर एक एडवाइजरी पोस्ट की गई है, जिसमें उन्हें भरोसा दिलाया गया है कि महिलाओं एवं विदेशी पर्यटकों के लिए भारत की एक सुरक्षित गंतव्य स्थल है।

इसके अलावा भी कुछ अहम कदम उठाए गए हैं। मसलन, मोदी सरकार ने होटलों के वर्गीकरण एवं पुन: वर्गीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाने का निर्णय लिया है। ‘अतुल्य भारत’ अभियान को व्यापक रूप से बढ़ाने के लिए बार्सिलोना, बीजिंग, दुबई, जोहानिसबर्ग, कुवैत, न्यूयॉर्क, पेरिस, सिंगापुर, स्टॉकहोम, टोक्यो और टोरंटो सहित विश्व के महत्वपूर्ण शहरों में प्रमुख स्थानों पर अभियान शुरू किया गया है।

पर्यटन के सुखद अनुभव देने के साथ ही पर्यटन क्षेत्र युवाओं एवं प्रवासी कर्मियों को नए रोजगार अवसर भी प्रदान करता है। यही नहीं, महिलाओं के सशक्तीकरण के साथ-साथ गरीबी कम करने में भी इस सेक्टर की अहम भूमिका मानी जाती है। पर्यटन को समावेशी विकास और रोजगार को प्रोत्साहन देने वाला प्रमुख सेक्टर माना जाता रहा है। उम्मीद की जानी चाहिए की रोशनी से नहाते भारत को सैलानी एक नए नजरिए से ‘जानेंगे और मानेंगे भी’। (आईएएनएस/आईपीएन)

पधारो रोशन भारत में Reviewed by on . अंतर्राष्ट्रीय जगत में भारत की नई रोशन होती छवि की पृष्ठभूमि में सरकार ने चर्चित 'मेक इन इंडिया' के अपने कार्यक्रम की तरह देश विदेश के पर्यटकों को 'वेलकम टु इन् अंतर्राष्ट्रीय जगत में भारत की नई रोशन होती छवि की पृष्ठभूमि में सरकार ने चर्चित 'मेक इन इंडिया' के अपने कार्यक्रम की तरह देश विदेश के पर्यटकों को 'वेलकम टु इन् Rating:
scroll to top