Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 बैंकिंग पाठ्यक्रम के लिए ऐक्सिस बैंक, बीएचयू ने मिलाया हाथ | dharmpath.com

Saturday , 17 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » बैंकिंग पाठ्यक्रम के लिए ऐक्सिस बैंक, बीएचयू ने मिलाया हाथ

बैंकिंग पाठ्यक्रम के लिए ऐक्सिस बैंक, बीएचयू ने मिलाया हाथ

नई दिल्ली, 14 सितंबर (आईएएनएस)। निजी क्षेत्र में भारत के तीसरे सबसे बड़े बैंक ऐक्सिस बैंक ने वाराणसी स्थित बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) के साथ गठबंधन किया है। इस समझौते के अंतर्गत बैंकिंग सेक्टर में एक विशेष सर्टिफिकेशन पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। बैंक द्वारा बीएचयू के कॉमर्स संकाय के साथ मिलकर इसके एमकॉम एवं एमबीए विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम, कोर्स डिजाइन, ई-लर्निग मॉड्यूल्स, संरचना एवं कोर्सवेयर को विकसित किया जाएगा।

यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सर्टिफाइड कोर्स को भारत में बैंकिंग उद्योग की कार्यप्रणाली से विद्यार्थियों को परिचित कराने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके माध्यम से उन्हें शैक्षणिक एवं व्यावसायिक रूप से कॉरपोरेट जगत के लिए तैयार किया जाएगा। ऐक्सिस बैंक प्रत्येक सेमेस्टर के समाप्त होने से पहले ‘बैंकिंग और इंश्योरेंस’ के संबंध में डोमेन एक्सपर्ट/फैकल्टी के माध्यम से व्याख्यान संचालित करेगा।

बयान के अनुसार, बैंक द्वारा ऐक्सिस बैंक की किसी भी शाखा में छह सप्ताह की इंटर्नशिप (दूसरा सेमेस्टर समाप्त होने पर) भी उपलब्ध कराई जाएगी। इससे उन्हें जॉब ट्रेनिंग पूरी करने में मदद मिलेगी और साथ ही वे बैंक में कार्यप्रणाली से अवगत हो पाएंगे।

ऐक्सिस बैंक के मानव संसाधन प्रमुख, राजकमल वेमपति ने कहा, “हमने हमेशा ही बैंकिंग सेक्टर में प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें पोषित करने में विश्वास किया है। यह इंडस्ट्री-ऐकेडेमिया गठबंधन उद्योग के लिए तैयार योग्य पेशेवरों के टैलेंट-पूल का निर्माण करने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। इस क्रम में हम युवाओं के लिए रोजगार के अधिक अवसर भी उत्पन्न कर पाएंगे।”

उन्होंने कहा, “हम बुनियादी स्तर पर ज्ञान और वांछित कौशल प्रदान करना जारी रखेंगे, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हम उद्योग के लिर तैयार पेशेवरों का निर्माण करते हैं। इसके साथ ही हम बैंकिंग सेक्टर में युवाओं के लिए रोजगार के अधिक अवसर भी उत्पन्न करेंगे।”

इस रणनीतिक गठबंधन के माध्यम से बीएचयू और ऐक्सिस बैंक द्वारा मास्टर्स इन कॉमर्स (एमकॉम), मास्टर ऑफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट (एमएफएम), मास्टर ऑफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट (रिस्क एंड इंश्योरेंस) एमएफएम-आरआइ, मास्टर ऑफ फॉरेन ट्रेड (एमएफटी) जैसे पाठ्यक्रमों को पेश किया जाएगा।

इन पाठ्यक्रमों का पहला बैच 2016-17 के शैक्षणिक सत्र से शुरू हो रहा है। कोर्स द्वारा क्लासरूम और ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग के सही संयोजन की पेशकश की जाएगी। इस प्रकार विद्यार्थियों को बैंकिंग सेक्टर में आवश्यक ज्ञान एवं तकनीकी कौशल से सुसज्जित किया जाएगा।

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के डीन फैकल्टी ऑफ कॉमर्स प्रो. ए.आर. त्रिपाठी ने कहा, “कॉमर्स सेक्टर की बढ़ती अहमियत के साथ हमारी योजना स्नातक विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने और उन्हें आवश्यक प्रतिभा प्रदान करने की है। हम विद्यार्थियों को बैंकिंग इंडस्ट्री में चुनौतियों के लिए तैयार करना चाहते हैं। ऐक्सिस बैंक के सहयोग से हमने रणनीतिक रूप से इस कोर्स की योजना बनाई है। हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को बैंकिंग का आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान कर कॉमर्स इंडस्ट्री को मजबूत बनाना है।”

बैंकिंग पाठ्यक्रम के लिए ऐक्सिस बैंक, बीएचयू ने मिलाया हाथ Reviewed by on . नई दिल्ली, 14 सितंबर (आईएएनएस)। निजी क्षेत्र में भारत के तीसरे सबसे बड़े बैंक ऐक्सिस बैंक ने वाराणसी स्थित बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) के साथ गठबंधन किया ह नई दिल्ली, 14 सितंबर (आईएएनएस)। निजी क्षेत्र में भारत के तीसरे सबसे बड़े बैंक ऐक्सिस बैंक ने वाराणसी स्थित बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) के साथ गठबंधन किया ह Rating:
scroll to top