चेन्नई, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। पिछले साल तमिल फिल्म ‘सैवम’ के एक गाने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली नन्हीं गायिका उत्तरा उन्नीकृष्णन एक बार फिर जी.वी.प्रकाश की धुनों को अपनी आवाज देंगी। प्रकाश अभिनेता विजय की एक आने वाली तेलुगू फिल्म में संगीत दे रहे हैं।
उत्तरा को ‘अझगे’ गाने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था जिसका संगीत प्रकाश ने दिया था।
प्रकाश ने आईएएनएस को बताया, “उत्तरा ने विजय की 59वीं फिल्म के लिए एक प्यारा-सा गाना गाया है। यह बहुत अच्छा गाना है। गाने के बारे में ज्यादा बात करना अभी बहुत जल्दबाजी होगी।”
विजय की जबरदस्त प्रशंसक 10 वर्षीया उत्तरा, उनकी फिल्म में गाना गाने की इच्छुक भी थीं।
विजय की इस फिल्म की शूटिंग अभी शुरू होनी है। इसका निर्देशन अटली करेंगे। एमी जैक्सन और सामंथा के फिल्म की नायिकाएं होने के कयास लगाए जा रहे हैं।